लड़के वालों ने दहेज के नाम पर 40 लाख ठगे ...
फंसाने की धमकी
कानपुर के नौबस्ता थानाक्षेत्र में कारोबारी ने लड़के पक्ष पर दहेज के नाम पर 40 लाख रुपये ऐंठने के बाद शादी तोड़ने का आरोप लगाया। पिता की तहरीर पर पुलिस ने लड़के समेत पांच लोगों पर गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
नौबस्ता निवासी कारोबारी ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी एमबीए करने के बाद 13 लाख के पैकेज पर मुंबई में नौकरी करती थी। मूलरूप से दिल्ली निवासी कारोबारी दुर्गेश राय के बेटे तिलकनगर निवासी पुनीत से बेटी की शादी तय की थी। 11 जुलाई को वरीक्षा में करीब पांच लाख की ज्वैलरी समेत 10 लाख का सामान दिया। शादी की तारीख 23 सितंबर तय हुई। आरोप है कि लड़के के पिता ने शादी की तैयारियों और फाइव स्टार होटल बुक कराने के नाम पर 30 लाख रुपये ऐंठ लिए।
बेटी की नौकरी भी छुड़वा दी। इसके बाद 50 लाख रुपये और दहेज की मांग की। असमर्थता जताने लड़का पक्ष ने शादी तोड़ दी। इस पर उन्होंने अपना नकद और सामान वापस मांगा तो उल्टा फंसाने की धमकी दी। पुलिस के अनुसार रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
Leave a Reply