64 वीं प्रादेशिक विधालय ऐथिलेटिकश ...
कानपुर
कानपुर नगर आगमन पर डिप्टी सी एम दिनेश शर्मा द्वारा प्रेस वार्ता का अभिलेख सर्किट हाउस में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस, पत्रकारों को बताया कि बेसिक शिक्षा से विश्वविद्यालय तक शिक्षा में आयी है पारदर्शिता,विदेशों में रहकर यहां(भारत) से फर्जी डिग्री प्राप्त करने वालो की जालसाजी होगी बन्द,कानून व्यवस्था पर बोले डिप्टी सी एम की भाजपा के राज्य में जाति वर्ग का खेल नही चलेगा,आरक्षण पर सादी चुप्पी,
लखनऊ मर्डर केस पर होगी पूरी पारदर्शिता के साथ जांच।पीड़ित परिवार को उपलब्ध होगी सारी सरकारी सुविधाएं।
कैन्ट झाड़ी बाबा पड़ाव स्थित ओ,ई,एफ खेल मैदान मे महात्मा गांधी की 150 वीं वर्ष जयंती पर 64 वीं प्रादेशिक विधालय ऐथिलेटिकश खेल प्रतियोगिता का उदखाटन मुख्य अथिति:-उप मुख्यमंत्री डा,दिनेश शर्मा जी के शुभ हाथों से कराया गया।इस कार्यक्रम मे बी,जे,पी, नगर अध्यक्ष श्री सुरेन्द मैथानी,पूर्व विधायक रघुन्नदन भधौरिया भी उपस्थित थे।इस प्रतियोगिता मे कई जिलों के स्कूल के बच्चों ने मे भागेदारी दी।