कानपुर आईआईटी ने सत्र 2019-20 के लिए फीस का निर्धारण कर लिया ...
जरूरी खबर: कानपुर आईआईटी से पढ़ाई कर रहे छात्रों की बढ़ गई है फीस, गरीबों के लिए ये सुविधा
कानपुर आईआईटी ने सत्र 2019-20 के लिए फीस का निर्धारण कर लिया है। बीटेक (बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी), बीएस (बैचलर ऑफ साइंस), एमबीए, एमटेक, पीएचडी की ट्यूशन फीस छोड़कर अन्य मदों में लिया जाने वाला शुल्क बढ़ गया है। पिछली बार की अपेक्षा इस बार करीब 2283 रुपये छात्रों को अतिरिक्त देने होंगे। वहीं जिन छात्रों के परिवार की सालाना आय एक लाख रुपये तक है, उनकी पूरी फीस माफ होगी।
इसके अलावा जिन छात्रों के परिवार की सालाना आय पांच लाख रुपये तक है, उनको ट्यूशन फीस में भी छूट दी जाएगी। ऐसे छात्रों से एक लाख रुपये के बजाय 33,333 रुपये ट्यूशन फीस ली जाएगी। एससी/एसटी, पीडब्ल्यूडी छात्रों की भी ट्यूशन फीस माफ कर दी गई है। ऐसे छात्रों के लिए हॉस्टल फीस में भी रियायत दी गई है। आईआईटी की एक सेमेस्टर की ट्यूशन फीस एक लाख रुपये है।
इसमें किसी तरह की बढ़ोतरी नहीं हुई है। हॉस्टल फीस 1275 है। बता दें कि हर साल 102192 फीस ली जाती थी जो कि इस बार 103550 रुपये हो गई है। वहीं मेस चार्ज को 11200 से बढ़ाकर 12125 कर दिया गया है। यह बढ़ोतरी हर साल होती है। जिमखाना की फीस में भी बढ़ोतरी हुई है।
इन मदों में ली जाएगी फीस
मद शुल्क
ट्यूशन 100000
एग्जामिनेशन 300
रजिस्ट्रेशन 300
जिमखाना (वार्षिक) 500
फेस्टिवल फीस 200
मेडिकल (वार्षिक) 50
अन्य सुविधाएं 700
मेडिकल हेल्थ इंश्योरेंस 1500
कुल 103550 रुपये
इन कोर्स में यह है निर्धारित शुल्क
कोर्स शुल्क
एमएससी 6550
प्रिपेयरिटी कोर्स 2200
एमबीए 73550
मास्टर्स (नॉन स्पांसर्ड) 8,550
मास्टर्स (स्पांसर्ड) 28,550
पीएचडी (नॉन स्पांसर्ड) 6050
पीएचडी (स्पांसर्ड) 28550
(नोट : हॉस्टल, मेस चार्ज अतिरिक्त देना होगा।)
इन मदों में भी देना होगा शुल्क
एडमिशन फीस, ग्रेड कार्ड, प्रोविजनल सर्टिफिकेट, मेडिकल एग्जामिनेशन, स्टूडेंट वेलफेयर फंड, मॉडर्नराइजेशन, हॉस्टल एडमिशन, एलुमनी सब्सक्रिप्शन, पब्लिकेशन, कॅरियर डेवलपमेंट प्रोग्राम के लिए 2950 रुपये देने होंगे। इसके अलावा सात हजार रुपये कॉशन मनी के तौर पर देने होंगे।
[08:39, 11/7/2019] Noorul Anwar: विशेष
[08:40, 11/7/2019] Noorul Anwar: गरीब छात्रों
Leave a Reply