Total Visitors : 6 0 4 1 7 3 2

टूट जाये पत्थर कलम की लेखनी से ऐसा वार करो:- नूरुल अनवार ...

सार

न पूछो मेरी मंज़िल कहाँ है, अभी तो सफर का इरादा किया है, न हारूंगा हौसला उम्र भर, यह किसी और से नही मैंने ख़ुद से वादा किया है। सम्पन्न हुआ आईरा प्रेस क्लब ज़िला मंनोनीत कार्यसमिति का प्रथम शपथ ग्रहण समारोह। मुख्यातिथि प्रेस क्लब संरक्षक वरिष्ठ पत्रकार सरस बाजपयी द्वारा नव मंनोनीत कार्यसमिति को कराया गया शपथ ग्रहण।

विस्तार

कानपुर:- हरिओम गेस्ट हाउस हंसपुरम नौबस्ता में दिनांक १९/९/२१ रविवार को सम्पन्न हुआ आईरा प्रेस क्लब का प्रथम ज़िला कार्यसमिति शपथ ग्रहण समारोह। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यातिथि प्रेस क्लब संरक्षक वरिष्ठ पत्रकार सरस बाजपयी संग आईरा प्रेस क्लब कोर कमेटी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता एपीसी महासचिव फैसल हयात द्वारा की गई। अपने वक्तव्य में एपीसी महासचिव फैसल हयात द्वारा आईरा के संस्थापक स्व. पुनीत निगम की स्मृति करते हुए उनके आदर्शों का अनुपालन एवं उनके अधूरे सपने को पूर्ण करना ही आईरा प्रेस क्लब का उद्देश्य है। एपीसी सदैव पत्रकारहितो की संवैधानिक लड़ाई जारी रखेंगी, पत्रकारिता के क्षेत्र में साथी पत्रकारबन्धुओ के समक्ष होने वाली कठनाइयों के निवारण एवं हर प्रकार के सहयोग के लिए आईरा प्रेस क्लब समस्त पत्रकारबन्धुओ के साथ चारो प्रहर उपस्थित है। 

तदोपरांत एपीसी महासचिव द्वारा मुख्यातिथि सरस बाजपयी का माल्यार्पण कर प्रतीक चिन्ह भेंट कर संम्मानित किया गया। वरिष्ठ पत्रकार सरस वाजपयी द्वारा समस्त उपस्थित  जनों का आभार व्यक्त करते हुए आईरा प्रेस क्लब को भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रदान की। प्रेस क्लब संरक्षक सरस बाजपयी द्वारा नव गठित कार्यसमिति सदस्यों को संयुक्त रूप से शपथ ग्रहण करवाई गई।

शपथ ग्रहण समाराहों में आमंत्रित विभिन्न पत्रकार संगठनो से उपस्थित पदाधिकारियों, पत्रकारों एवं समाजसेवियों का माल्यार्पण प्रतीक चिन्ह भेंट कर आईरा प्रेस क्लब पदाधिकारियों द्वारा संम्मानित किया गया। 

कार्यक्रम का संयुक्त संचालन आईरा प्रेस क्लब ज़िला प्रवक्ता फैज़ुल हसन एवं रत्नेश जी द्वारा की गई। कार्यक्रम मे आईरा प्रेस क्लब के सदस्यों द्वारा अपनी प्रतिभा का परिचय विभिन्न प्रस्तुतियो द्वारा सभागार में उपस्थित पत्रकारबन्धुओ का मनोरंजन कर प्रस्तुत किया गया।

इस अवसर पर आईरा कोर कमेटी द्वारा प्रदेश अध्यक्ष पद पर ग्लोबल इंडिया न्यूज़ संपादक धर्मेंद्र कुमार सिंह को मंनोनीत किया गया। उपस्थित सदस्यों द्वारा माल्यार्पण कर  नव मंनोनीत प्रदेश अध्यक्ष को भावी कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं प्रदान की गई।

Related News

Leave a Reply