Total Visitors : 5 8 0 7 6 6 6

दर्ज होंग शिक्षकों कर्मचारियों के भी बयान : जांच समिति ...

सीएसए छात्रा के कूदने के मामले में दर्ज होंगे बयान

कानपुर: सख्त कानून सज़ा का प्रावधान कड़ी निगरानी फिर भी नही थम रही रैगिंग की घटनाएंचंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (सीएसए) के गर्ल्स हॉस्टल की छत से छात्रा दिव्या कमल के कूदने के मामले में अब शिक्षकों और कर्मचारियों के भी बयान दर्ज किए जाएंगे। विश्वविद्यालय की जांच समिति ने शनिवार को दूसरे दिन भी हॉस्टल की तमाम प्रथम वर्ष की छात्राओं के बयान दर्ज किए हैं।हालांकि सभी छात्राओं ने रैगिंग और दलित उत्पीड़न जैसे आरोपों को खारिज कर दिया। जांच समिति के प्रभारी और डीन होम साइंस प्रो. वेद रत्न ने बताया कि अब मेस संचालक, छात्रा की अध्यापकों और हॉस्टल की कर्मचारियों के भी बयान दर्ज किए जाएंगे। होश में आने के बाद छात्रा का भी बयान लिया जाएगा। जांच अगले सप्ताह तक पूरी करनी है।

छात्रा की हालत स्थिर 

छात्रा दिव्या कमल की हालत अभी भी स्थिर बनी हुई है। छात्रा हैलेट के आईसीयू में एडमिट है। भाई सौरभ कुमार ने बताया कि दर्द के चलते बार-बार दिव्या के अंदर झटपटाहट होती है। इस बीच वह केवल मम्मी और पापा को ही पुकारती है।सौरभ ने प्रथम वर्ष की छात्राओं द्वारा दिए जा रहे बयानों को झूठा बताया। सौरभ का कहना है कि वहां छात्राएं डरी हुई हैं। वे दबाव में आकर झूठा बयान दर्ज करा रही हैं। सौरभ ने बताया कि घटना के ठीक आधे घंटे पहले दिव्या ने फोन पर उससे रैगिंग से परेशानी की बात कही थी। 

Related News

Leave a Reply