Total Visitors : 5 7 9 1 2 1 9

व्यापार में घाटे से परेशान कारोबारी फांसी पर झूला ...

 अपार्टमेंट के बेसमेंट में रस्सी से लटकता मिला शव

कानपुर में व्यापार में घाटे से परेशान चकेरी के गांधीग्राम रघुनाथ इन्क्लेव अपार्टमेंट निवासी आर्टिफिशियल ज्वैलरी कारोबारी सुजीत कुमार (38) ने शुक्रवार को फांसी लगा ली। शव अपार्टमेंट के बेसमेंट में लगे एंगल में बंधी रस्सी से लटकता मिला। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने जांच की। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेेजा।

सुजीत कुमार की मेस्टन रोड पर आर्टिफिशियल ज्वैलरी की दुकान है। पहले वह नौबस्ता के यशोदा नगर में रहते थे। पिछले सात माह से वह पत्नी सरिता, बेटा अंकित और बेटी के साथ रघुनाथ अपार्टमेंट में रह रहे थे। सरिता ने बताया कि कई महीनों से व्यापारी में लगातार घाटा हो रहा था। सुजीत ने बाजार से कर्ज भी ले रखा था।

इन वजहों से वह डिप्रेशन में थे। शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे वह बाहर जाने की बात कहकर निकले थे। उनका मोबाइल भी घर पर था। इसकी वजह से संपर्क नहीं हो पाया। दोपहर करीब दो बजे बेसमेंट की साफ सफाई करने पहुंचे सफाई कर्मी से पति के फांसी लगाने का पता चला। थाना प्रभारी रणजीत राय ने बताया कि प्राथमिक जांच में सुजीत कुमार के खुदकुशी करने की बात सामने आई है। मामले की जांच की जा रही है।

Related News

Leave a Reply