रूठे प्याज़ देवता को मनाने के लिए चढ़ाया पुष्प माला नारियल ...
प्याज बिना स्वाद कहाँ से आए
महंगाई ने आम आदमी की तोड़ दी कमर जहां गरीब दाल-रोटी से मोहताज हो रहा है, वहीं प्याज के बढ़ते भावों ने बगैर काटे उनकी आंखों में आंसू दे दिया हैं।
कानपुर 26/9/19 व्यापारी प्याज की बढ़ती कीमतों से परेशान व्यापारियो ने उत्तर प्रदेश प्रांतीय व्यापार मंडल के तत्वाधान मे फूलबाग मंडी मे प्याज कॊ देवता मान कर प्याज देवता कॊ फूल माला नारियल चढ़ाकर आरती की और महगाई के दौर मे राहत देने की प्रार्थना की प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने कहाँ सरकार तो हर मुद्दे की तरह इस मुद्दे पर भी गंभीर नही ले रही है डीजल पेट्रोल बिजली की कीमतों ने पहले ही लोगो कॊ आसू दिए रखे है अब इस महंगाई के दौर मे कमाई ना के बराबर हो गई है और अगर प्याज के देवता भी नाराज हो गए तो खाना खजाना का स्वाद बेकार हो जाऐगा, अभिमन्यु गुप्ता ने सरकार से योजना बद्ध के तरीके से प्याज 15 से 16 रूपये प्रति किलो मे उत्तर प्रदेश के आवंटित करने की मांग की ताकि जनता कॊ प्याज 24 रूपये मे मिल सके।
बिना खाए रहा ना जाए
प्रदेश महासचिव हरप्रीत सिंह गब्बर ने कहाँ की सरकार कॊ तत्काल कदम उठाकर राहत देने का काम करना चाहिए वरना त्राहि त्राहि मचेगी। प्रदेश अध्यक्ष युवा कंवलजीत सिंह मानू ने कहाँ की प्याज की कीमतों ने आम जनता की आँखो मे आसू ला दिए दिल्ली त्रिपुरा हरियाणा और आंध्र प्रदेश की तरह योगी सरकार कॊ भी केन्द्र सरकार से प्याज सब्सिडी पे लेकर जनता मे बिकवाना चाहिए और ऐसे मे कोई मुनाफाखोरी ना हो इस बात कॊ भी सुनिश्चित किया जाऐ। शहर कानपुर नगर अध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल ने प्याज देवता की आरती गाकर प्रसन्न होने की प्रार्थना की। अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता, प्रदेश कहासचिव हरप्रीत सिंह गब्बर, प्रदेश अध्यक्ष युवा कंवलजीत सिंह मानू,नगर अध्यक्ष जितेंद्र जयसवाल,प्रदेश उपाध्यक्ष बॉबी सिंह, मनोज सोनी , पंकज वर्मा, फूलबाग फल मंडी अध्यक्ष हरीओम शर्मा, दविंदर सिंह, अंकुर गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।