Total Visitors : 6 0 4 2 1 8 1

श्री दिगम्बर जैन लवेचवाल समिति द्वारा आयोजित ...

कार्यक्रम का शुभारंभ कानपुर कमिश्नर डॉ. आर के स्वर्णकार द्वारा किया गया

कानपुर:- रविवार दिनांक 15 अक्टूबर को श्री दिगम्बर जैन लावेकवाल समिति द्वारा हर्ष वाटिका तिलक नगरं में पारिवारिक डांडिया का आयोजन। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान महावीर एवं माता पद्मावती के भजनों से प्रारंभ पंजाबी गायक मनु सिंह द्वारा किया गया, जिनकी मनमोहक आवाज़ ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी श्रद्धालुओ में एक नवीन ऊर्जा उत्पन्न कर दी। 
इस अवसर पर श्रीमती अंकित जैन द्वारा नृत्य कर डांडिया कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

कार्यक्रम को प्रस्तुत करने की कमान दिल्ली की जानी मानी एंकर सुमति आनंद द्वारा की गई, जिन होने अपनी मनमोहक वाणी से समूचे जन समूह को मोहित कर दिया। कार्यक्रम में उपस्थित अन्य कलाकारों में ड्रमर सनी,बॉलीवुड सिंगर प्रियंका आहूजा ने अपने गानों से लोगो का खूब मनोरंजन कर नचवाया। कानपुर की जान और शान डी जे रूडी ने आरम्भ से अंत तक अपनी धुनों से समा बंधे रहे।

पारिवारिक डांडिया उत्सव में संस्था के चार महिला समूहों ने प्रतिभागिता ली, जिनमें से जजो द्वारा प्रतिभागियों को प्रस्तुति अनुसार चुनाव किया गया, कानपुर नगर मेयर श्रीमती प्रमिला पांडे द्वारा विजयी प्रतियोगियों को पुरस्कृत किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ कानपुर कमिश्नर डॉ. आर के स्वर्णकार द्वारा किया गया। इस अवसर पर सलील विश्नोई,एम एल सी अरुण पाठक, विधायक अमिताभ बाजपेई, विधायक सुरेंद्र मैथानी, विधायक अभिजीत सांगा, विधायक हसन रूमी, पूर्व विधायक अजय कपूर, विजय मलिक कपूर, मुकुंद मिश्रा एवं नगर की अन्य गणमान्य विशिष्ट अतिथि उपास्थि रहे जिनका अंतर्वस्त्र देकर संस्था द्वारा सम्मान किया गया।

आयोजन में अपना अमूल्य योगदान संस्था के समस्त पदाधिकारियो एवं सदस्यों द्वारा प्रारम्भ से अंत तक दिया गया।।

Related News

Leave a Reply