Total Visitors : 6 0 6 2 5 9 4

सर्विलांस टीम ने ढूंढ निकाले खोए हुए 37 मोबाइल ...

सर्विलांस टीम के प्रयास की सराहना

कानपुर देहात। जिले के तमाम लोगों के मोबाइल फोन गुम हो गए थे। वे लोग थाने में सूचना दर्ज कराने के बाद भूल गए थे कि अब कभी उनका गुम हुआ मोबाइल फोन मिल सकेगा। सोमवार को एसपी अनुराग वत्स ने 37 लोगों को उनके गुम हुए मोबाइल देने के लिए अपने दफ्तर बुलाया तो उन्हें एक बारगी विश्वास नहीं हुआ। एसपी के हाथों से मोबाइल मिलने पर उन लोगों के चेहरे खिल गए। मोबाइल खोने के बाद इन लोगों एसपी आफिस में शिकायत दर्ज कराई थी। एसपी ने सर्विलांस टीम को लोगों के गुम हुए मोबाइल ढूंढने का टॉस्क सौंपा। एसपी के निर्देश सर्विलांस टीम में तैनात पुलिसकर्मियों माया प्रसाद, राजीव कुमार, अजीत कुमार, ध्यानेंद्र कुमार व रवि कुमार ने मिलकर सभी मोबाइल ढूंढ निकाले। बाद में इसकी जानकारी एसपी को दी। एसपी ने सोमवार को गोविंद सिंह, राहुल कुमार, आकाश यादव, सुबोध कुमार, जितेंद्र गुप्ता, अमित कुमार, सुबोध कुमार, शिव बहादुर, अमित कुमार, शिवबहादुर, राकेश कुमार, अमित सिंह, डा. रणजीत सिंह, सुशील कुमार, विमल कुमार, मनोज कुमार, जय शंकर, जितेंद्र प्रताप सिंह, शिवचंद्र, इंद्रमनि सिंह, पुनीत सिंह, राशिद अली, अखिलेश समेत सभी 37 लोगों को बुलाकर उनके खोये हुए मोबाइल फोन सौंप दिए। बरामद मोबाइल फोनों की कीमत चार लाख रुपये बताई गई है। एसपी ने सर्विलांस टीम के इस प्रयास की सराहना की।

Related News