पत्रकारहितो की लड़ाई जारी रहेंगी- एस पी विनायक ...
आईरा/आईरा प्रेस क्लब द्वारा जिलाधिकारी को सौंपा गया ज्ञापन
कानपुर-ऑल इडिंयन रिपोर्टर्स एसोसिएशन/आईरा प्रेस क्लब के तत्वावधान मे जिलाधिकारी कानपुर नगर को पत्रकारों के उत्पीड़न के सबंध मे ज्ञापन सौंपा गया।देश के चौथे स्तम्भ पर लगातार फर्जी मुकदमे,उत्पीड़न पत्रकारों पर अत्याचार व हमले को लेकर पत्रकारों के सगंठन आल इडिंयन रिपोर्टर्स एसोसिएशन/आईरा प्रेस क्लब के जिला अध्यक्ष एस पी विनायक की अध्यक्षता मे जिलाधिकारी कानपुर नगर के माध्यम से उत्तरप्रदेश की राज्यपाल व मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौपां गया सगंठन के जिलाध्यक्ष एस पी विनायक ने कहा कि हमारा सगंठन लगातार पत्रकारों के हित के लिये कार्य करता आ रहा है बीते दिनो बलिया मे अफसरों की मिलीभगत से यूपी बोर्ड परीक्षा का संस्कृत और अंग्रेजी का पेपर लीक होकर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था इस घटनाक्रम की जानकारी जिन पत्रकार साथियों ने खबरों के माध्यम से जिला प्रशासन को दी थी उन तीन.पत्रकारों को जिला प्रशासन द्धारा फर्जी मुकदमे मे फंसा कर जेल भेज दिया गया।जबकि पेपर लीक के मामले मे एसटीएफ द्धारा जिनकी गिरफ्तारी की गयी उनसे से किसी का सबंध पत्रकारों से सिद्ध नही हो पाया है।जिलाध्यक्ष ने कहा कि इस घटना की हमारा सगंठन निंदा करता है ऐसे ही अगर पत्रकारों पर उत्पीड़न होता रहा तो हमारा संगठन पत्रकारों के हित के लिए आंदोलन करेगा।इस दौरान राष्ट्रीय सोशल मीडिया प्रभारी मयंक सैनी,जिलाध्यक्ष एस पी विनायक,जिला महामंत्री दिग्विजय सिंह,जिला प्रशासन मंत्री शानू खांन,जिला कार्यकारिणी सदस्य विपिन गुप्ता, जिला कार्यकारिणी अमित कौशल,अमित कश्यप,अमित शुक्ला,फैसल,अमित कुशवाहा,शराफ़त,मोहम्मद शोएब,सुनील कुमार,रॉबिन गुप्ता, मनोज कठेरिया, अमित शुक्ला, अनवार अली, मुख़्तार आलम आदि पत्रकार मौजूद रहे।
Leave a Reply