कांग्रेस की उपलब्धियां गिनाईं ...
कानपुर में जितिन प्रसाद बोले......
कानपुर की घाटमपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में बुधवार को रेउना कस्बे में आयोजित जनसभा में पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने भाजपा को किसान विरोधी पार्टी कहा। उन्होंने कहा कि कृषि कानून किसानों के लिए नासूर साबित होंगे।
भाजपा किसानों की आय बढ़ाने को लेकर रोज नए वादे करती है लेकिन हालात बिल्कुल उलट हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा वोट बैंक के लिए किसान हितैषी होने का ढोंग करती है। घाटमपुर का पावर प्लांट भी कांग्रेस शासनकाल में ही स्वीकृत हुआ था।
प्लांट बनकर तैयार होते ही घाटमपुर के साथ ही कई प्रदेशों को भी बिजली आपूर्ति की जाएगी। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस प्रत्याशी के जीतते ही अन्ना मवेशी, खाद, लोन समेत किसानों की अन्य समस्याओं को प्रमुखता से निपटाया जाएगा।
उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. कृपाशंकर के समर्थन में पतारा, केवड़िया और हथेई में भी जनसभा की। इस दौरान किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष नरेंद्र चंचल, महानगर कांग्रेस अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री, संयोजक राजीव द्विवेदी, सरिता सिंगर, सुजीत यादव, नरेश कटियार आदि मौजूद थे।
Leave a Reply