Total Visitors : 6 0 4 1 9 0 5

गुजरात से लौटे 1250 प्रवासी मज़दूर ...

ज़िला प्रशासन द्वारा 42 बसों से किये गए रवाना

कानपुर नगर- गोधरा गुजरात से कानपुर सेंट्रल पहुँचे 1250 प्रवासी मजदूरों को जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्म देव राम तिवारी महोदय के निर्देशों के क्रम में सभी प्रवासी 1250 लोगो को 42 रोडवेज की बसों द्वारा उनको उनके जिलों तक पहुंचाया गया समस्त 1250 मजदूरों को खाना तथा पीने के लिए पानी की बोतलें दी गई। समस्त मजदूरों की स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा थर्मल स्कैनिंग करते हुए सभी का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। समस्त प्रवासी मजदूरों को सुव्यवस्थित कराने के लिए सिविल डिफेंस के विभिन्न क्षेत्रों के वार्डन जिसमें कर्नलगंज, कलक्टरगंज, किदवई नगर, यशोदा नगर से  लगभग 110 वार्डन ने कमान संभालते हुए सभी को खाना पानी बाटते हुए बसों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए बैठाया। यह प्रवासी मजदूर कानपुर नगर, फतेहपुर, रायबरेली, आजमगढ़, अंबेडकरनगर, सुल्तानपुर, मैनपुरी ,हमीरपुर, ललितपुर, महोबा, आगरा, बलरामपुर, आजमगढ़, इटावा, बिजनौर, अयोध्या ,नोएडा, गाजीपुर, जौनपुर, गोरखपुर, फिरोजाबाद, गोंडा, कुशीनगर, बांदा ,औरैया, श्रावस्ती, वाराणसी, फिरोजाबाद, संत कबीर नगर, मानकपुर, अमेठी, बदायूं, अलीगढ़, इलाहाबाद, देवरिया, हाथरस,  मथुरा ,जालौन, जहापुर आदि जनपदों के प्रवासी मजदूरों को अपर जिलाधिकारी नगर श्री विवेक श्रीवास्तव की उपस्थित में सिविल डिफेंस के डिप्टी चीफ वार्डेन रोहित मल्होत्रा, अंकित पांडे डिविजनल वार्डन कलक्टर गंज, डिप्टी डिवीजन वार्डेन संजय तिवारी, डिविजनल वार्डन किदवई नगर अनुज चतुर्वेदी, डिविजनल वार्डन कर्नलगंज की प्रभारी किरण गुप्ता,वार्डेन यशोदा नगर एस0 के 0 बाजेपी, जितेन्द्र तिवारी स्टाफ अफसर ने अपनी अपनी टीमें बनाकर सभी को व्यवस्थित तरीके से 42 बसो में बैठाकर रवाना किया।

Related News

Leave a Reply