आईरा द्वारा आरंभ किया गया मतदाता जागरूकता हस्ताक्षर अभियान ...
देश का सम्मान करें आओ मतदान करें
कानपुर:- 2022 विधानसभा चुनाव के मद्देनजर ऑल इंडियन रिपोर्टस एसोसियेशन आईरा, आईरा प्रेस क्लब द्वारा मतदाता जागरूकता हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत कानपुर का दिल कहे जाने वाले घंटाघर चौराहे से हुई जहां पर लोगों ने बढ़-चढ़कर इस कार्यक्रम में शिरकत की और बैनर पर हस्ताक्षर किया।
सर्वप्रथम स्वर कोकिला लता जी को श्रद्धांजलि देते हुए 2 मिनट का मौन रख हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत हुई।
कानपुर प्रेस क्लब संरक्षक सरस बाजपई ने मीडिया से बात करते हुए कहां की लोग अपने मताधिकार का जरूर प्रयोग करे, लोकतंत्र के लिए एक-एक वोट अमूल्य है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने वोट का प्रयोग करना चाहिए। आम आदमी के वोट से ही देश का भाग्य तय होता है। यदि हम भ्रष्टाचार मुक्त शासन/प्रशासन चाहते है तो सभी को मतदान प्रक्रिया में अवश्य भाग लेना चाहिए। उन्होंने आईरा प्रेस क्लब की प्रशंसा करते हुए कहां की जिस तरह आईरा प्रेस क्लब ने घन्टाघर चौराहे पर मतदाता जागरूकता हस्ताक्षर अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया यह प्रशंसनीय है इससे लोग अपने मताधिकार के प्रति जागरूक होंगे और मतदान करेंगे।
आईरा प्रेस क्लब के अध्यक्ष एस पी विनायक ने कहां की लता जी के रूप में देश को एक बड़ी श्रृति हुई है लता जी ने अपनी बेहतरीन आवाज- गायकी से भारत देश का मान/ नाम बढ़ाया उन्होंने अपने प्रेस क्लब के तरफ से हो रहे मतदाता जागरूकता अभियान के बारे बताते हुए कहा कि हमे अपने मताधिकार का सर्वप्रथम प्रयोग करना चाहिए जिससे देश निर्माण में हमारा सहयोग हो और सशक्त देश प्रदेश का विकास हो। इस लिए पहले मतदान फिर जलपान*
कोर कमेटी के पदाधिकारी फैसल हयात ने बताया की अपना भविष्य सुरक्षित रखने को मतदान जरूर करें। हमारे देश का संविधान हमें मताधिकार का अधिकार देता है। मतदान से आप ना केवल अपना भविष्य सुरक्षित करते हो बल्कि देश के विकास में अपनी भागीदारी अदा करते हो। अपने भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए मतदान अवश्य करें।
आईरा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नूरुल अनवार द्वारा इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए आम जनमानस से आगामी बीस फरवरी को अपने मताधिकार का प्रयोग सब कुछ से सर्वोपरि राष्ट्रहित में करने की अपील की गई, धर्म जाति वाद विवाद से परे उज्जवल राष्ट्र निर्माण में अपनी भागीदारी का निर्वाहन करे, मतदान अवश्य करें।
इस कार्यक्रम में कानपुर प्रेस क्लब के संरक्षक सरस बाजपेई आईरा प्रेस क्लब कोर कमेटी सदस्य फैसल हयात, नुरुल अनवर, दीपक पाठक, नदीम सिद्धिकी, कानपुर जिलाध्यक्ष एसपी विनायक महामंत्री दिग्विजय सिंह उपाध्यक्ष शकील अहमद दुर्गेश अवस्थी संगठन मीडिया प्रभारी मयंक सैनी जिला मीडिया प्रभारी सावेज आलम मंत्री तनवीर,बाल किशन साहू, दिलशाद अहमद, विपुल गुप्ता, सुशील उत्तम, पवन उमराव, संदीप पाल, मुख्तार आलम, रॉबिन गुप्ता, शफ़ीक़ खान, दानिश अंसारी, मनोज कठेरिया, गुलाब अली, अमित शुक्ला, अश्वनी कुमार, सय्यद फैज़ुल हसन, इरशाद सिद्दीकी, मोहम्मद फैसल, गौरव पासवान, शाहिद सिद्दीकी, उज़ैफा खान, नदीम अली, शादाब अंसारी, मुकुंद जैन, शाह मोहम्मद, आज़म महमूद, सरताज आलम,चांद बाबू, सूरज वर्मा, प्रिया सोनी,सरवन कुमार, मोहसिन सिद्दीकी, ज़ैद बिलाल, शानू खान, अरुण कश्यप,करन ठाकुर,मोहित पाडेय, मोहित गुप्ता,विशाल मिश्रा, पवन मिश्रा, सौरभ बाजपयी, जिलानी लियाक़त, सैफ अंसारी, फ़ैज़ खान,अफ़ज़ाल उस्मानी, ऋतिक गर्ग सहित सैकड़ों पत्रकार साथी उपस्थित रहे।
Leave a Reply