Total Visitors : 6 0 4 2 1 6 0

हटती पाबंदियों के साथ कोरोना वायरस ने बढ़ाया अपना प्रकोप ...

 ज़िम्मेदार कौन?

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार अचानक तेज हो गई है। कानपुर में शुक्रवार को आई रिपोर्ट में 27 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है। वहीं सुजातगंज निवासी महिला की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई।
यह कानपुर में कोरोना से 14वीं मौत है। शहर में अब कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 495 पहुंच चुका है, अब तक ठीक होकर डिस्चार्ज हुए मरीजों का संख्या 310, कानपुर में 171 कुल एक्टिव केस। स्वास्थ्य विभाग ने नए मिले सभी मरीजों को कोविड अस्पताल में शिफ्ट करने की प्रक्रिया शुरु कर दी है। वहीं जहां मरीज मिले हैं उन इलकों को हॉटस्पॉट घोषित कर उन्हें सील किया जाएगा।

बता दें कानपुर में रिकार्ड 57 मरीज मिले थे। अभी तक 23 अप्रैल का रिकार्ड 37 रोगियों का रहा है। पॉजीटिव की संख्या और बढ़ सकती है।

नए केस, बर्रा, डिप्टी पड़ाव, शिव नगर विधुत कालोनी, ककवन, टिकरा, काकादेव, कल्याणपुर, मछरिया, सुजातगंज, एए एम डफरिन, पोखरपुर, चमनगंज और गुजैनी के है। इस वक्त सबसे सक्रिय हॉट स्पॉट शिवनगर है।

 

Related News

Leave a Reply