फैक्ट्रियों को कराया गया खाली ...
कानपुर के पनकी थाना क्षेत्र के सराय मीता फैक्ट्री एरिया की केमिकल फैक्ट्री नंबर 12 मे लगी प्रचंड आग,विकराल आग का इतना भीषण रूप देख आनन फानन में आसपास की फैक्ट्रियों को कराया गया खाली, फायर बिग्रेड की दर्जन से अधिक गाड़ियां मौके मौजूद,जलते केमिकल के धुए से दमकल अधिकारियों व सिपाहियों को आग बुझाने में हो रही है खासा दिक्कत,क्षेत्र में चारो ओर फैल धुँआ,क्षेत्रीय जनता को उड़ते धुँए हुए से सांस लेने में हो रही है खाफी दिक्कत।