Total Visitors : 6 0 4 1 9 1 8

बालक ने की थी पांच वर्ष पूर्व गणेश मोहत्सव की शुरुवात ...

रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों भजनों संग धार्मिक गीतों का मनमोहक आयोजन

पिछले एक दशक से कानपुर में बढ़ी गणेश मोहत्सव की महत्वता। घरों पंडालों में स्थापित की जाती है गणेश जी की प्रतिमाएं विसर्जन भी किया जाता है बड़ी धूमधाम से,स्थापना से विसर्जन तक भक्तों में रहता है उत्साह भक्तिभाव।

कानपुर: पांच वर्ष पूर्व किया गया कल्लू नामक एक आठ वर्षीय बालक का प्रयास आज ले चुका है एक एक भव्य आयोजन का रूप।107/263 टूटी रेलवे लाइन गीता पार्क सीसामऊ में आठ साल की उम्र के बच्चे जिसका नाम कल्लू ने गणेश प्रतिमा की स्थापना की थी।जिसका निर्वाहन आज भी ओम प्रकाश और अन्य क्षेत्रीय निवासियों द्वारा पूर्ण श्रद्धा एवं उल्लास के साथ कर रहे है। श्रधा से ओत प्रोत क्षेत्रीय जनमानस निरंतर गणेश महोत्सव को न कवेल एक धार्मिक पर्व के रूप में बल्कि एक मुहीम की भांति आपसी संयोग से हर वर्ष भव्य और विस्तारित कर रहा है। गणेश चतुर्थी धार्मिक मान्यता के कार्यक्रम के आयोजन में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों भजनों संग धार्मिक गीतों का मनमोहक आयोजन किया जाता है। यूं तो शहर में कई जगह गणेश महोत्सव का आयोजन होता है परंतु गीता पार्क का गणेश महोत्सव एक आठ साल के बच्चे का वो अद्धभुत प्रयास है जो दूसरों कों जीवन संग धार्मिक कार्यो के प्रति जागरूक कर धर्म के प्रति प्रोत्साहित करता है।

Related News

Leave a Reply