Total Visitors : 5 8 1 4 3 3 0

26 मरीज़ों के डिसचार्ज होने की संभावना, 123 एक्टिव केस ...

पुलिस व मेडिकल स्टाफ को भी विश्राम

कानपुर नगर-  मंडलायुक्त डॉ सुधीर एम बोबडे  की अध्यक्षता व नोडल अधिकारी श्री अनिल गर्ग की उपस्थिति में कैम्प कार्यालय में कोविड 19 की समीक्षा हुई। कुल 18 कोविड मरीज डिस्चार्ज हुए ,जिसमें एक मरीज उन्नाव के तथा 17 जनपद कानपुर के हैं। एक नया कोविड मरीज जनपद में पाया गया। इस प्रकार अब जनपद में 123 एक्टिव केस है। आज दिनांक 14 मई को 26 मरीजों के डिस्चार्ज होने की प्रबल संभावना बताई गई। समीक्षा में पाया गया कि बीते कल और आज प्राप्त 06 मरीजों के सभी 36 कांटेक्ट /ट्रेसिंग के सैंपल लिए गए।

मंडलायुक्त ने CMO व शासन स्तर के डॉ. संतोष को निर्देशित किया कि नगर के डफरिंन अस्पताल को पूर्ण रूप से कोविड मानकों के अनुसार सैनिटाइज किया जाए। यहां तैनात डॉक्टर ,पैरा मेडिकल स्टाफ, लेबर रूम वार्ड आदि को  सैनिटाइज किया जाय तथा पीपी किट प्रदान किये जाय।

 नोडल अधिकारी श्री अनिल गर्ग ने जिलाधिकारी डॉ ब्रह्मदेव राम तिवारी व CMO को निर्देशित करते हुए कहा कि जैसे-जैसे कोविड मरीज डिस्चार्ज हो रहे है, आने वाले दिनों में 01 या 02 अस्पतालों में ही आवश्यकता अनुसार मरीज (सभी अस्पतालों के बजाय ) रखे जाय। इससे पुलिस व मेडिकल स्टाफ को भी विश्राम मिल सकेगा।

समीक्षा में पाया गया कि 591 सैम्पल लंबित हैं। आज कु 413 सैम्पल लिए गए।जिसमें 174 सैम्पल प्रवासी श्रमिको के हैं । प्रस्तावित  06 क्षत्रों को हॉट स्पॉट से हटाने के संबंध में मंडलायुक्त डॉ बोबडे ने निर्देशित किया कि WHO व CMO की रिपोर्ट प्राप्त कर अग्रेतर करवाई की जाए। बैठक में IG श्री मोहित अग्रवाल DIG श्री अनंत देव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Related News

Leave a Reply