Total Visitors : 6 0 6 2 5 1 8

शोहदों ने किशोरी को दबोचा, नदी में फेंकने की धमकी ...

एक गिरफ्तार

कानपुर के बिधनू में शोहदों ने किशोरी (13) को बदनीयती से दबोचकर दुष्कर्म का प्रयास किया। घटना का वीडियो भी बनाने लगे। किशोरी के चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर इलाकाई लोग पहुंचे तो शोहदे भाग निकले।

पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गांव निवासी किशोरी किसी काम से घर से बाहर गई थी। रास्ते में इलाकाई निवासी राधे और चांद ने किशोरी को पकड़ लया। एक ने उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की तो दूसरा मोबाइल से वीडियो बनाने लगा। पीड़िता के मुताबिक जब वह शोर मचाने लगी तो आरोपियों ने उसे मारकर पांडु नदी में फेंकने की धमकी भी दी। बिधनू एसओ सुखराम रावत ने बताया कि दुष्कर्म का प्रयास, धमकी, पॉक्सो आदि धारा में मुकदमा दर्ज कर राधे को गिरफ्तार कर लिया गया है। चांद की तलाश की जा रही है।

Related News