Total Visitors : 6 0 4 1 8 7 6

आयुष्मान रोगियों को भगाए जाने पर बिगड़े चिकित्सा मंत्री ...

 रोगी टरकाया न जाए......

कानपुर के हैलट में आए दिन आयुष्मान लाभार्थियों से बदसलूकी, रोगियों को भगाए जाने की घटनाओं से होने वाली किरकिरी से तंग चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार खन्ना रविवार को सर्किट हाउस में जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के अधिकारियों से बिगड़ गए।
उन्होंने चेताया कि आयुष्मान रोगियों को टरकाना बंद करो और उनका इलाज करो। ओपीडी स्तर पर आयुष्मान रोगियों के मुफ्त इलाज का प्रावधान न होने की मेडिकल कालेज की प्राचार्य डॉ. आरती लालचंदानी की बात पर मंत्री खन्ना ने कहा कि चाहे रोगी को एक दिन भर्ती करना पड़े तो कर लो, लेकिन टरकाओ नहीं।

सुरेश कुमार खन्ना रविवार को शहर के एक निजी कार्यक्रम में आए थे। इस मौके पर उन्होंने अधिकारियों को बुलाकर आयुष्मान योजना के संबंध में जानकारी ली। हैलट में आयुष्मान काउंटर, आयुष्मान मेडिकल स्टोर खोले जाने की बात पर प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आरके मौर्या ने कहा कि इसे जनवरी में खोलेंगे। इस पर मंत्री ने कहा कि अभी क्यों नहीं खुल सकता है? उन्होंने कहा कि सारी व्यवस्थाएं तुरंत दुरुस्त कर लें। ओपीडी हो या इंडोर कहीं भी रोगी को भर्ती से मना किए जाने की सूचना नहीं मिलनी चाहिए।

Related News

Leave a Reply