गैस एजेंसी संचालक के घर से 12 लाख की चोरी ...
भूमिका संदिग्ध
कानपुर में नवाबगंज के लखनपुर निवासी गैस एजेंसी संचालक अनिल मित्तल के घर से 12 लाख रुपये की चोरी हो गई। अनिल मित्तल ने अपनी नौकरानी पर चोरी का आरोप लगाते हुए नवाबगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। अनिल ने बताया कि वह व्यापार के लिए अलमारी में 12 लाख रुपये रखे हुए थे।
10 अक्तूबर को जरुरत पड़ने पर जब वह अलमारी से रुपये निकालने गए तो रुपये से भरा बैग गायब मिला। आरोप है कि इस संबंध में जब उन्होंने गड़रियनपुरवा निवासी नौकरानी से संपर्क करने की कोशिश की तो उसका मोबाइल स्वीच ऑफ मिला।
घर पर पूछताछ के लिए पहुंचा तो वहां भी नही मिली। घटना के बाद से वह काम पर भी आना बंद कर दिया। काफी खोजबीन के बाद उन्होंने नवाबगंज थाने में नौकरानी के खिलाफ चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई। थाना प्रभारी दिलीप कुमार बिंद ने बताया कि नौकरानी की भूमिका संदिग्ध लग रही है। वह अपने बचाव में एफआईआर लिखे जाने से पहले ही पुलिस अधिकारियों से न्याय की गुहार लगा रही है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Leave a Reply