Total Visitors : 5 8 1 1 0 5 0

रमज़ान की शुभकामनाएं संग कोविड 19 की रोकथाम में सहयोग की अपील ...

रखा जाए अच्छे से ख्याल

कानपुर नगर- जिलाधिकारी डॉ ब्रह्मदेव राम तिवारी ने बताया है कि शासन के निर्देशों के द्वारा अवगत कराया गया है कि चंद्र दर्शन के अनुसार रमजान माह अप्रैल में दिनांक  24 अप्रैल 2020 से प्रारंभ हो गया है l कोविड 19 के कारण लॉक डाउन की स्थिति को देखते हुए उक्त अवसर पर नमाज, सेहरी, इफ्तार आदि घरों के अंदर किए जाने के संबंध में निर्देशित किया गया हैl  उन्होंने उक्त निर्देशों के अनुपालन में सर्व संबंधित को निर्देशित किया है कि शासन के उपरोक्त आदेशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें ताकि सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहे और लॉक डाउन का भी उल्लंघन न हो साथ ही सभी संबंधित को यह भी निर्देशित किया है कि यह सुनिश्चित करा लिया जाए कि कहीं भी सार्वजनिक रूप से और सामूहिक नमाज, सेहरी, इफ्तार आदी के कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जाएंl इसी के साथ उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि शासन के निर्देशों के अनुसार रमजान को दृष्टिगत रखते हुए आवश्यक सामग्री डोर टू डोर उपलब्ध कराए जाने में खजूर व हलवाई से जुड़े सामान आदि को भी सम्मिलित कराते हुए इनकी भी  डोर टू डोर होम डिलीवरी के माध्यम से आपूर्ति सुनिश्चित कराएं ताकि रोजेदारों को किसी प्रकार की समस्या नहीं होने पाए l

 

Related News

Leave a Reply