Total Visitors : 6 0 4 1 8 4 8

एक माह में जिला अस्पताल की सुधरेंगी व्यवस्थाएं ...

स्वास्थ्य सेवाएं सुधारने के लिए मुख्यमंत्री से बात

कानपुर देहात। नगर विकास राज्यमंत्री और जिले के प्रभारी महेश गुप्ता ने माना कि जिला अस्पताल में डॉक्टरों की मनमानी हावी है। एक माह में जिला अस्पताल की व्यवस्था सुधारी जाएगी। स्वास्थ्य सेवाएं सुधारने के लिए मुख्यमंत्री से बात करेंगे।

माती स्थित सर्किट हाउस में बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उनका बतौर प्रभारी मंत्री जिले का पहला दौरा है। जिले की स्थिति को बारीकी से देखा है। उन्होंने आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, किसान सम्मान निधि के बारे में बताते हुए कहा कि गरीबों के हित में सरकार लगातार फैसले ले रही है। जिले में वर्ष 2016-17 से लेकर 2018-19 तक 15873 लाभार्थियों के सापेक्ष 15364 को आवास दिए जा चुके हैं। अभी 189 लाभार्थियों को आवास निर्माण के लिए पहली और दूसरी किस्त जारी कर दी गई है। जिले में इस वित्तीय वर्ष में 51 मुख्यमंत्री आवासों का लक्ष्य था। इसमें सभी को पहली किस्त जारी कर दी गई है। इस मौके पर डीएम राकेश कुमार सिंह, जिलाध्यक्ष राहुलदेव अग्निहोत्री मौजूद रहे।

 

 

Related News

Leave a Reply