Total Visitors : 6 0 4 1 7 5 0

नमकीन फैक्ट्री में लगी भीषण आग, कोई जनहानि नहीं ...

 छह दमकलों की मदद से आग पर काबू

कानपुर के पनकी इंडस्ट्रियल एरिया साइट नंबर पांच में बुधवार तड़के शार्ट सर्किट से नमकीन फैक्टरी की तीसरी मंजिल में आग लग गई।  छह दमकलों की मदद से आग पर काबू पाया गया। आग से करीब चालीस लाख रुपये का माल जल गया।
गोविंदनगर के नंदलाल चौराहा निवासी मनोज मनवानी और सुनील मनवानी की पनकी साइट नंबर पांच में फ्रेंजी फूड प्रोडक्ट्स के नाम से फैक्टरी है। तीसरी मंजिल पर नमकीन के पैकिंग का काम होता है। यहां शार्ट सर्किट से आग लग गई। गार्ड अपने कमरे में सो रहा था। लपटों को देखकर आसपास के लोगों के शोर मचाने पर गार्ड ने घटना की जानकारी फैक्ट्री मालिक और फायर कंट्रोल रूम को दी। मौके पर पहुंचकर सीएफओ महेंद्र प्रताप सिंह ने फजलगंज फायर स्टेशन समेत आसपास के स्टेशनों से छह दमकलें मंगाईं। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग से पैकिंग मैटीरियल, मसाले, कच्चा माल आदि जल गया। टीनशेड, मशीनें, पानी टंकी तक पिघल गई। सीएफओ ने बताया कि देर से सूचना मिली थी। कोई जनहानि नहीं हुई है।

Related News

Leave a Reply