Total Visitors : 6 0 4 2 2 2 1

गंगा में भगवा फर्श पर खड़े होंगे पीएम, सीएम ...

 अटल घाट में भगवा जेटी का निर्माण शुरू

कानपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गंगा से संबंधित पांच राज्यों के मुख्यमंत्री और 10 केंद्रीय मंत्री कानपुर में गंगा में भगवा फ्लोटिंग जेटी पर खड़े होंगे। घाट से मोटरबोट तक जाने के लिए भी इसी प्लोटिंग जेटी का इस्तेमाल करेंगे। पीएम फ्लोटिंग जेटी पर ही राष्ट्रीय गंगा परिषद की बैठक भी कर सकते हैं। इसके लिए सोमवार को अटल घाट में भगवा जेटी का निर्माण शुरू हुआ। फ्लोटिंग जेटी बनाने का ठेका बनारस के ठेकेदार हर्ष अग्रवाल को दिया गया है।

फिलहाल अधिकारियों ने उन्हें 25 मीटर लंबी और चार मीटर चौड़ी भगवा फ्लोटिंग और उसमें घाट की तरफ छह मीटर लंबी व 5 मीटर चौड़ी भगवा पट्टी और गंगा की तरफ आठ-आठ मीटर लंबी एवं तीन-तीन मीटर चौड़ी तीन पट्टियां बनाने के निर्देश दिए हैं।

इस कार्य को पूरा करने के लिए बनारस से और फ्लोटिंग जेटी बाक्स मंगाए जा रहे हैं, जिन्हें आपस में जोड़ा जाएगा। हर्ष अग्रवाल ने पिछले साल कुंभ में भी गंगा, यमुना और संगम में फ्लोटिंग जेटी बिछाई थी। इसके अलावा प्रयागराज से भी फ्लोटिंग जेटी मंगा लिए गए हैं। अभी और आने की संभावना है।

Related News

Leave a Reply