Total Visitors : 6 0 4 1 7 5 1

केस्को की घोर लापरवाही, एक बार फिर गई मासूम बेज़ुबान की जान ...

       जिम्मेदार कौन ???????       

कानपुर हैरिसगंज केस्को बना मुर्कदर्शक ले चुका है कई आवारा मवेशियों की जान हैरिसगंज केस्को की घोर लापरवाही से एक बार फिर गई कंरट से चिपक कर हुई आवारा मवेशी की मौत कुछ दिन पहले भी हो चुकी है एक मवेशी की मौत करंट में चिपकने से आज कानपुर के मीरपुर कैन्ट स्थित पूर्व नवाब सभासद पार्क के सामने बीचो बीच चौराहे पर लगे हुए ट्रांसफार्मर की जालियों में करंट आने से एक बार फिर आवारा मवेशी की सुबह सुबह तड़के करंट से चिपक कर मौत हो गई जिससे कारण क्षेत्रीय जनता मे आक्रोश बढ़ गया सभी क्षेत्रवासियों ने हैरिसगंज केस्को  मुर्दाबाद के नारे भी लगाए अथवा क्षेत्रीय आम जनों ने तत्काल हैरिसगंज केस्को के कर्मचारियों को घटना की जानकारी दी तत्काल लाइट बंद करने का आश्वासन दिया ताकि कोई और बड़ी घटना न घटित हो जाए या फिर कोई मासूम फिर इसकी चपेट में ना आ जाये क्षेत्रीय निवासी मोटर वाहन मैकेनिक इमरान ने बताया कि कुछ वर्ष पहले भी ढीले ढाले हाई टेंशन  तार गिरने से कई आवारा पशु करंट की चपेट में आकर अपनी अपनी जान गंवा चुके हैं जिसकी शिकायत स्थानिये लोग कई बार केस्को तथा केस्को कर्मचारियों से कर चुके हैं मगर गरीबों की कहा कोई सुनने वाले कोई मरता है तो मरने दो किसी मासूम की जान करंट से चपक कर जाती है तो जाने दो अगर हैरिसगंज केस्को की यही लापरवाही रही तो कोई बहुत बड़ा हादसा कभी भी हो सकता है अथवा जा सकती है किसी भी मासूम की जान करंट में चिपकने से।

मनीष गुप्ता 

Related News

Leave a Reply