Total Visitors : 6 0 2 3 7 6 5

नगर पंचायत अध्यक्ष की गाड़ी से 150 लीटर देसी शराब बरामद ...

फतेहपुर चौरासी नगर पंचायत अध्यक्ष पर रिपोर्ट

सफीपुर (उन्नाव)। तस्करी कर ले जाई जा रही 150 लीटर अवैध देशी शराब पुलिस ने बरामद की है। पुलिस ने जिस कार से शराब पकड़ी है उसमें फतेहपुर चौरासी नगर पंचायत के अध्यक्ष भी बैठे थे। हालांकि पुलिस को देख वह भाग निकले। पुलिस ने कार चालक को हिरासत में लिया है। पुलिस के अनुसार रायबरेली जनपद में नगर पंचायत अध्यक्ष का शराब का ठेका है। तस्करी के जरिए शराब रायबरेली ले जाए जाने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने फतेहपुर चौरासी नगर पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ आबकारी अधिनियम में रिपोर्ट दर्ज की है।
बुधवार दोपहर सफीपुर कोतवाली पुलिस मियागंज तिराहा पर वाहन चेकिंग कर रही थी। तभी बरेली के नंबर की एक सफारी कार को रोकने का प्रयास किया गया। कार में फतेहपुर चौरासी नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल अवस्थी व एक अन्य युवक बैठा था। पुलिस के अनुसार नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल अवस्थी मौके से भाग निकले। जबकि दूसरे युवक को हिरासत में ले लिया गया। कार की जब तलाशी ली गई तो उसमें चार केन में  देसी  शराब भरी मिली। शराब की मात्रा 150 लीटर है। जिसे अवैध तरीके से ले जाया जा रहा था। सफीपुर कोतवाली प्रभारी अशोक पांडेय ने बताया कि नगर पंचायत अध्यक्ष फतेहपुर चौरासी का रायबरेली जिले में शराब ठेका है। आशंका है शराब वहीं ले जाई जा रही थी। उन्होंने बताया कि कार में कागज भी नहीं मिले हैं। कार किसके नाम पर दर्ज है इसकी जांच कराई जा रही है।

 

Related News