Total Visitors : 5 7 6 5 4 1 2

 पत्नी सहित मासूम बच्चे अपने पिता को देख अत्यंत खुश ...

 परिवार में खुशी की लहर....

कानपुर- कहने वालों ने ठीक ही कहा है कि यदि पुलिस अपने आप में आ जाए तो सब मुमकिन हो जाता है कुछ इसी तरह का मामला आज हरबंश मोहाल थाने में सुर्खियां बटोर रहा है बताते चले कि सन 2014 में गृह क्लेश से ऊबकर मंगला प्रसाद अपनी पत्नी व दो बच्चों के छोटे बच्चों को छोड़कर चला गया था घर वालों के काफी ढूंढने के बाद जब मंगला प्रसाद नहीं मिला तो हरबंस मोहाल थाने में गुमशुदगी की एफ आई आर दर्ज कराई गई इस गुमशुदा की गुत्थी को सुलझाना पुलिस के लिए एक चुनौती थी मंगला प्रसाद की पत्नी भी सामाजिक तानों से ऊब चुकी थी लेकिन अंतर्मन का एक विश्वास कह रहा था कि हमारा पति जीवित है इसी विश्वास पर अमल करते हुए सीओ श्वेता यादव ने मामले को गंभीरता से समझकर एक टीम बनाई।
जिसमें हरबंश मोहाल इंस्पेक्टर संतोष कुमार अवस्थी चौकी इंचार्ज आकांक्षा गुप्ता चौकी इंचार्ज जय वीर सिंह कांस्टेबल सुनील कुमार को रखा टीम लीडर श्वेता यादव ने बैंक कर्मचारियों से संपर्क साधा बैंक कर्मचारियों ने बताया कि मंगला प्रसाद नाम का अकाउंट ठाणे जनपद में चल रहा है टीम ने अकाउंट में दर्ज मोबाइल नंबर को सर्विलांस में लगाकर टीम ठाणे निकल पड़ी और मुंबई पुलिस को साथ लेकर छापा मारा और युवक को बरामद कर लिया घर वालों को युवक की सुपुर्दगी दे दी गई इस दौरान घरवाले फूले नहीं समा रहे हैं। पत्नी सहित मासूम बच्चे अपने पिता को देख अत्यंत खुश है।

Related News

Leave a Reply