जिले में डेंगू के मिले 11 और नए मरीज, हडक़ंप ...
फैला डेंगू
कानपुर देहात । जनपद में डेंगू के 11 और मरीज मिले हैं। मेडिकल कालेज कानपुर से सीएमओ को गुरुवार को 11 नए मरीजों में डेंगू की पुष्टि की रिपोर्ट भेजी गई है। इससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप है। जिले में अब तक डेंगू के मरीजों की संख्या 51 हो चुकी है।
बारिश के बाद गांवों में गंदगी, कूड़े के ढेर और जलभराव के कारण मच्छरों का प्रकोप शुरू हो गया था। इससे डेंगू फैलने लगा। कस्बा अकबरपुर और रूरा में डेंगू जमकर कहर बरपा रहा है। जीएसवीएम मेडिकल कालेज ने 11 नए मरीजों में डेंगू होने की पुष्टि की है। अकबरपुर कस्बा के गांधी नगर निवासी आरशी सिंह (11), रूरा कस्बा के पालीवाल नगर निवासी पंकज (33), ज्योति पाल (30), शिवगोविंद पाल (45), जयराम सिंह (65), राधा पाल (62) को डेंगू है। भगवंतपुर निवासी अखिलेश (22), रसूलाबाद के कठारा गांव निवासी मिथलेश दुबे (60), झींझक कस्बा के गोपाल (30), जांहवी (6) व ओरिया निवासी मोहिनी (23) में डेंगू की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग की सुस्ती के कारण मेडिकल कालेज से भेजे जाने वाले केसों का समय पर सत्यापन नहीं हो पा रहा है। अब तक 51 में से सिर्फ 25 डेंगू के केस का ही सत्यापन हो सका है। 26 केस फाइलों में दबकर रह गए हैं। इससे डेंगू मरीजों के गांव और घरों में एंटी लार्वा, डीडीटी, पायरेथ्रम स्प्रे छिड़काव नहीं हो पा रहा है। संक्रामक रोगों की रोकथाम के नोडल अफसर और डिप्टी सीएमओ डॉ. एपी वर्मा का कहना है कि मेडिकल कालेज कानपुर से 11 नए मरीजों में डेंगू होने की पुष्टि रिपोर्ट आई है। उनका सत्यापन कराया जा रहा है।
Leave a Reply