बन्द कमरे में अवैध असलहा बनाने का कारोबार ...
कानपुर
अवैध असलहो का खुलासा,एसएसपी आनन्त देव की स्वाट टीम वा बेकनगंज पुलिस ने किया तीन अवैध असलहा तस्करों तथा बनाने वालों को किया गिरफ्तार मुखबिर की सूचना के दौरान कुछ व्यक्ति हमीरपुर से अवैध असलहा बनाने तथा बेचने हेतु कानपुर में आ रहे हैं तथा कुछ दिन किसी होटल में ठहरेंगे,उसके बाद कुछ दिन बाद किराए का एक कमरा लेकर उस कमरे में अवैध असलहा बनाने का कारोबार करेंगे इसी सूचना के दौरान अवैध असलहा बनाने वाले 3 साथियों संग मोटरसाइकिल सवार रजवी रोड की तरफ आ रहे हैं, स्वाट टीम तथा बेकनगंज पुलिस ने तीनों शातिर को मौके पर गिरफ्तार कर लिया तथा मौके पर आरोपियों ने अपना नाम पप्पू प्रजापति पुत्र चुनवाद देव,नंदन दुबे पुत्र कन्हैयालाल, करतार सिंह पुत्र मुन्ना सिंह तथा तीनों ने अपना निवास हमीरपुर बताया तथा पुलिस ने मौके पर अपराधियों से बरामद किया समान जिसमें,तीन अदद 12 बोर बंदूक,दो अदद 315 बोर बंदूक, बारह अदद तमंचा 315बोर दो अदद अद्भुर्निर्मित तमंचा 315 बोर,एक अदद नाल 315 बोर तथा असलहा बनाने के कई उपकरण बरामद किये,कड़ी पूछताछ के दौरान सूचना अनुसार कई वर्षों से पप्पू इस धंधे में लिप्त था,वह कई बार अवैध असलहा बनाने तथा बेचने में जेल भी जा चुका है अभी कुछ दिन पूर्व पप्पू जेल से जमानत पर छूटा था तथा अवैध असलहा छोटे तथा बड़े शहरों में बनाकर वह अच्छे दामो सप्लाई करता था जिससे उनको इनके बहुत अच्छे मूल्य भी मिलते थे, पुलिस ने बताया कि इन इन असलहा की कहां कहां और किस किस जगह सप्लाई हुई है इसकी जानकारी प्राप्त हुई है हम बहुत जल्द इस मामले की जांच करेंगे तथा पकड़े गए तीनों अपराधियों पर मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों को जेल भेजा जा गया।