Total Visitors : 6 0 4 1 8 9 8

कानपुर में कोरोना से सात और मौतें, 392 नए पॉजिटिव मिले ...

12810 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं

कानपुर- कोरोना से सात और रोगियों की मौत हो गई। ज्यादातर रोगी डायबिटीज, हाइपरटेंशन, दमा की गिरफ्त में रहे हैं। जब कोरोना संक्रमण हुआ तो हालत और बिगड़ गई। कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 485 हो गया है। वहीं रविवार को 392 नए संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही कुल संक्रमित 17292 हो गए। अब तक 12810 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं। एक्टिव केस 3997 हैं।

कोरोना संक्रमित पांच रोगियों की हैलट और दो रोगियों की रामा मेडिकल कालेज में मौत हुई है। इनमें सर्वोदयनगर निवासी 81 साल के वृद्ध, शास्त्रीनगर के 73 साल के वृद्ध, जाजमऊ के 70 साल के वृद्ध, गुजैनी की 60 साल की वृद्धा, सिविल लाइंस के 93 साल के वृद्ध, ग्वालटोली की 55 साल की महिला, इंद्रानगर की 65 साल की वृद्धा हैं। 

जो नए संक्रमित मिले हैं, वे गोविंदनगर, सर्वोदयनगर, आरएस पुरम, राजीव नगर, विष्णुपुरी,  अंबेडकरनगर, कल्यानपुर, बर्रा, बिरहाना रोड, हरजेंदरनगर, ओमपुरवा, शिवराजपुर, ज्वाला मार्केट, हेमंत विहार, मेडिकल कालेज परिसर, आरके नगर, अंबेडकरपुरम, बिठूर, केशवपुरम, आनंद नगर, लक्ष्मीपुरवा, दबौली, लाजपत नगर, खलासी लाइन, चुन्नीगंज, हैलट परिसर, काकादेव, फजलगंज, अर्मापुर, हंसपुरम, सिविल लाइंस, शिवाला, सनिगवां, चकेरी, काजीखेड़ा, नौबस्ता, पनकी, मरदनपुर, रामनारायण बाजार, भैरवघाट, अशोक नगर, विनायकपुर आदि क्षेत्रों के हैं।

Related News

Leave a Reply