दीदार होटल जाजमऊ मे समाज सेवा समिति द्वारा सर्व धर्म सेवामें ...
समाज सेवा समिति के तत्वावधान में जाजमऊ में गरीब परिवारों को मुफ्त राशन समाग्री का वितरण किया गया
कानपुर जाजमऊ:- नियर दीदार होटल जाजमऊ मे समाज सेवा समिति ने बड़ी शक्शियत रखने वाले शहर में शांति व्यवस्था को हमेशा बरकरार रखने वाले एक मज़बूत स्तब्भ व शहर की शान काजी शहर कानपुर आलम रजा खां नूरी के नेतृत्व में सभी धर्म के गरीब बेसहारा परिवारों को राशन समाग्री को आम जनता में वितरण किया इस कार्यक्रम को भव और महत्त्वपूर्ण बनाया और समाज सेवा समिति को इस कार्य को ईमानदारी से करने का हौसला बढ़ाया और ईश्वर से दुआ की ये समिति समाज मे गरीब असहाय परिवार को हमेशा राशन समाग्री वितरण करते रहे। जिससे गरीब परिवारों का भरन पोषण होता रहे।शहर काजी ने समिति के हर माह राशन देने के लिये परिवार को राशन कार्ड इशू करने की परियोजना की सराहना की उन्होंने कहा समाज में ऐसी सुविधाएं आम जनता तक पहुंचती रहे इसका हम सब द्रड़ संकल्प करें इस कार्यक्रम में समिति के मुफ्ती रियाज कासमी, अध्यक्ष:-साजिद सिद्दीकी,उप अध्यक्ष:-गोरे शाह,महामंत्री:- महफूज सिद्दीकी, कोषाध्यक्ष:-अब्दुल मलिक, संयुक्त मंत्री:- मुशर्रफ अली, पार्षद:- जरिना खातून, बी,जे,पी की क्षेत्रीय उप अध्यक्ष:- नाजिया सिद्दीकी, मुश्ताक अहमद,सुऐब बाबा ,फैसल ईराकी,सभी पदाधिकारी व सदस्य गण ने अपनी उपस्थिति दी और कार्यक्रम को सफल बनाया।