Total Visitors : 5 7 9 8 3 9 7

हो सकती है 15 और 16 नवंबर को बूंदाबांदी ...

 मौसम को लेकर विभाग ने दी जानकारी

कानपुर समेत आसपास के शहरों में सोमवार सुबहर धुंध के बाद दिनभर चटख धूप निकलने से प्रदूषण में काफी कमी आई है। मौसम विभाग के अनुसार तेज धूप निकलने से प्रदूषण की मात्रा में कमी आती है। नमी होने पर धूल-धुएं के कण इकट्ठा होकर परत बना लेते हैं जिससे प्रदूषण की मात्रा बढ़ जाती है।
तेज धूप निकलने पर यह कण बिखर जाते हैं, जिससे प्रदूषण कम हो जाता है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार 14 नवंबर तक सुबह के समय धुंध और उसके बाद दिन में तेज धूप निकलने की उम्मीद है। 15 और 16 नवंबर को पूरे दिन धुंध रहेगी। माना जा रहा है कि बूंदाबांदी भी हो सकती है।
अधिकतम तापमान- 29.6 डिग्री सेल्सियस
न्यूनतम तापमान- 15.2 डिग्री सेल्सियस 
11 से 16 नवंबर के बीच तापमान
न्यूनतम- 15 से 16 डिग्री सेल्सियस के बीच
अधिकतम- 28 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच
एक्यूआई रविवार को रात दो बजे से शाम 4 बजे तक-(प्रति घंटे के हिसाब से पीएम 2.5 की मात्रा)
256, 200, 192, 184, 177, 179, 177, 175, 176, 176, 176, 178, 175, 161, 147, 149

Related News

Leave a Reply