स्मार्ट सिटी नहीं हमें सामान्य सिटी ही दे दो,व्यापारी ...
सांसद जी सड़कों पर नाले और नाली का गंदा पानी बह रहा है
कानपुर व्यापारी एसोसिएशन के तत्वाधान में अध्यक्ष संजय टंडन की अध्यक्षता में सांसद सत्यदेव पचौरी को शहर की समस्याओं के लिए ज्ञापन सौंपा गया जानकारी देते हुए अध्यक्ष संजय टंडन ने बताया कि कबाड़ी मार्केट सरोजनी नगर की जनता जल भराव की समस्या से त्रस्त है।जगह-जगह सड़कों पर नाले और नाली का गंदा पानी बह रहा है। जिसके कारण लोगों का निकलना दूभर है।संक्रामक बीमारियां फैलने का खतरा है, क्योंकि शहर के नाले नाली चौक पड़े हुए हैं।उक्त मोहल्ले में सीवर लाइन लगभग 50 वर्षों पुरानी है जो अब ध्वस्त हो चुकी है जिसके कारण पूरे मोहल्ले में गंदगी और गंदा पानी भरा हुआ है।जिसकी शिकायत कई बार जल संस्थान से की जा चुकी है और एक बार जल संस्थान से नापाई होने के बाद भी बताया गया कि जल संस्थान के पास फंड नहीं है। इस तरह की कई समस्याओं से व्यापारियों ने सांसद को अवगत कराया और कहा कि सांसद जी हमें स्मार्ट सिटी नहीं हमें सामान्य सिटी ही दे दो बहुत परेशान हो चुके हैं। कानपुर व्यापारी एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने संसद सत्यदेव पचौरी कौ सरोजनी नगर कबाड़ी मार्केट की सिवर समस्या गुमटी न० ५ की यातायात की समस्या को लेकर ज्ञापन सौंपा।चैयरमेन मुरारी लाल आग्रवाल,अध्यक्ष सजय टडन,पुष्पेन्द् जायसवाल, रजीत सिह, रोमी आरोड़ा ,सरबजीत सिह, करमजीत सिह,सजय भाटिया,रमन सिह आदि।