Total Visitors : 6 0 4 1 8 6 6

तुग़लकी सरकारी फ़रमान से 25 लाख लोगों से छिनेगा रोज़गार ...

प्लास्टिक व्यापारियों पर उत्पीड़न के सम्बन्ध में ज्ञापन

 दिनांक 2/09/19 को कानपुर प्लास्टिक एसो का प्रतिनिधि मंडल मा.विधायक अमिताभ बाजपेई से मिलकर प्लास्टिक व्यापारियों पर उत्पीड़न के सम्बन्ध में ज्ञापन देकर वर्तमान स्थित से अवगत करवाया जैसा कि समाचार पत्रों के माध्यम से भ्रम की स्थिति बनी हुई है कि सिर्फ 50 माइक्रॉन से पतले पालीथिन पर ही कार्यवाही होगी तो इसके लिए केपीए के सदस्यो की माँग है 51 माइक्रॉन से ऊपर का प्लास्टिक पालीथिन पर कार्यवाही न हो हमारी पालीथिन का कचरे में 25% की भागीदारी है जिसमे से 20% रिसाइकिल हो जाता है बाकी 75% भागीदारी मल्टीलेयर प्लास्टिक पोलिस्टर पाउच की है जिसमे कुरकुरे चिप्स बिस्किट शैम्पू तेल मन्जन आदि पैक होते है जो रिसाइकिल नही होता है कूड़ा बीनने वाले उसे उठाते नही है जो कि प्रतिबन्धित नही है जो पूरे शहर में पान चाय परचून की दुकानों पर खुले आम टंगे, रहकर प्लास्टिक प्रतिबन्ध को मुंह चिड़ा रहे है हमारी सरकार से माँग है इस तरह का दोहरा रवैया न अपनाया जाय कार्यवाही सिर्फ गरीब सब्जी वाले ठेलिया वाले छोटे दुकानदारों पर ही क्यो की जा रही है बड़ी कम्पनियो को छूट क्यो दी जा रही है इस मंदी के दौर में प्लास्टिक उद्योग प्रदेश में 25 लाख लोगों को नौकरी देने का काम कर रही है।

प्रतिनिधि मंडल में प्रमुख रूप से इखलाक मिर्ज़ा अध्यक्ष रोशन गुप्ता वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेश केसरवानी उपाध्यक्ष टिम्मी शर्मा मंत्री भरत केसरवानी मंत्री अनुराग साहू काशिफ अन्सारी सुशील जायसवाल शैलेन्द्र गौड़ अनिल जायसवाल अरुण पोद्दार कमलेश शुक्ल प्रेम गुप्ता रघ्घू कनोडिया संतोष जायसवाल आदि लोग मौजूद रहे।

Related News

Leave a Reply