गंभीर हालत में दोनों उर्सला में भर्ती, खतरे से बाहर ...
खाना बनाते समय हुई घटनाएं
कानपुर के हरबंशमोहाल के लोकमन मोहाल में शनिवार दोपहर प्राइवेट कर्मी सुशील गुप्ता के घर गैस सिलिंडर में रिसाव से आग लग गई। इसमें खाना बना रहीं उनकी पत्नी व बेटी झुलस गईं। पड़ोसियों ने गंभीर हालत में दोनों को उर्सला में भर्ती कराया। लोकमन मोहाल निवासी उमा देवी दोपहर के समय रसोई में खाना बना रही थीं। तभी रेगुलेटर से गैस रिसाव के चलते आग लग गई। आग की लपटों में घिरने पर उन्होंने शोर मचाया तो बगल के कमरे में बैठी उनकी बेटी खुशी दौड़कर पहुंची।
मां को बचाने के प्रयास में वह भी झुलस गईं। मां-बेटी की चीख पुकार सुनकर आसपास के अजय पांडेय, जीतू अवस्थी, दिलीप द्विवेदी मौके पर पहुंचे। सिलिंडर को रसोई से बाहर निकालकर ट्यूबवेल की मदद से आग पर काबू पाया। गंभीर हालत में झुलसीं मां-बेटी को एक निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां से डॉक्टरों ने दोनों को उर्सला रेफर कर दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि गैस रिसाव से आग लगने की बात सामने आई है। मां-बेटी की हालत खतरे से बाहर है।
Leave a Reply