1600 यात्रियों को लेकर "कानपुर कटियार" बिहार को रवाना ...
कानपुर नगर- जिलाधिकारी डॉ ब्रह्मदेव राम तिवारी ने आज गोविंदपुरी रेलवे स्टेशन से स्पेशल ट्रेन "कानपुर कटियार " को विधि विधान के साथ ड्राइवर को माला पहनाकर व नारियल फोड़ कर बिहार राज्य के लिए रवाना किया। जिलाधिकारी ने स्टेशन में आ रहे यात्रियों से पूछा कि वे कहा से आए है इस पर श्याम बिहारी ने बताया कि मुरैना भिंड से हम 4 लोग आए है श्याम बिहारी ने कहा कि प्रशासन मै बहुत धन्यवाद करता हूँ कि आज जो ट्रेन चलवाई है इसके लिए मैं को बहुत बहुत धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने हमे अपने घरो तक जाने के लिए निःशुल्क ट्रेन चलाई है। इस दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि राज्य सरकार ने यह व्यवस्था इसलिए कराई है कि सभी प्रवासी मजदूर सुव्यवस्थित होकर अपने राज्यों तक जा सके, इसके लिए बसों के माध्यम से लोगों को अन्य जगहों से यहां तक लाया गया और उन्हें निःशुल्क बिहार राज्य के लिए भेजा जा रहा है। इस स्पेशल ट्रेन से आज 1600 यात्रियों को भेजा जा रहा है सभी को एक लीटर पानी की बोतल तथा लंच पॉकेट देकर सोशल डिस्टेंसिग का पालन कराते हुए बैठाया जा रहा है इस कार्य मे सिविल डिफेन्स ,रेलवे कर्मचारियों तथा कलेक्ट्रेट कर्मचारियों तथा पुलिस की मदद से सभी को सोशल डिस्टेंसिग का पालन कराते हुए बैठाया जा रहा है। इस दौरान रेलवे के अधिकारी श्री हुमांशु , डीआईजी /एसएसपी श्री अनन्त देव, एसपी साउथ अपर्णा गुप्ता, ज्वाइन मजिस्ट्रेट आईएएस श्री जयंत कुमार तथा एसडीएम लवि त्रिपाठी उपस्थित रही।
Leave a Reply