पदाधिकारियों द्वारा नवीन कार्यकाल संस्था पहचान पत्र वितरण ...
अकेला ही चला था जानिबे मंज़िल ।
लोग मिलते गए कारवां बनता गया ।।
दिनांक 4/8/19 रविवार गरीब नवाज़ हाल बाँसमण्डी में आयोजित किया गया पोल खोल न्यूज़ परिवार का प्रथम वर्षगाठ समारोह,समारोह का प्रारम्भ मध्य ज़ोन फुटकर दवा व्यापार मंडल अध्यक्ष श्री माजिद रसूल एवं महामंत्री अधिवक्ता श्री इरफान अजमद द्वारा पोल खोल न्यूज़ परिवार के संयोजक श्री राजीव गुप्ता को शॉल एवं पुष्पहार पहना कर किया,कार्यक्रम के मध्य में सभी सदस्यों को पोल खोल न्यूज़ का नवीन कॉर्ड पदाधिकारियों द्वारा वितरित किये गए,पदाधिकारियों द्वारा अपने अपने विचार व्यक्त कर समस्त सदस्यों को भावी कार्यकाल की शुभकामनाएं संग भविष्य मे परिवार को परिश्रम और निष्ठापूर्वक शिखर की ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए प्रोत्साहित किया गया,कार्यक्रम का समापन समस्त पोल खोल न्यूज़ परिवार सदस्यों द्वारा केक काट कर की गई।
कार्यक्रम में पोल खोल न्यूज़ परिवार के संयोजक श्री राजीव गुप्ता,संपादक नूरुल अनवार,सह संपादक शादाब अंसारी,एफडीवीएम अध्यक्ष श्री माजिद रसूल,महामंत्री अधिवक्ता इरफान अहमद,डीएएस ग्रुप चेयरमैन शाहनवाज़ अहमद, आरएएस प्रबंधक मोहम्मद अनीस,खान मोबाइल्स गुलरेज खान,इब्राहिम इंटरनेशनल नयाब समद,कोहिनूर कैनवास बिलालउद्दीन,प्रोफेसर यूसुफ अली,समाज सेवी मोहम्मद साकिब,पोल खोल सदस्य सीपी शुक्ला,रॉबिन गुप्ता,डॉ. सय्यद ज़ीशान, इमरान अख्तर,रुख़सार सिद्दीकी,कुलदीप गुप्ता,मोहम्मद सरताज,मनोज कठेरिया,अनवार आलम,सईद अनवार अली,मोहम्मद यासीन,राजीव मिश्रा,नदीम नूर,शफ़ीक़ खान,मुख्तार आलम,इनायत अली,राघवेंद्र,ज़फरुल अनवार,अश्वनी कुमार,काशिफ़ खान,मोहम्मद जुनैद,इंजीनियर नईम मंसूरी,मोहम्मद रियाज़,आमिर हबीब,मोहम्मद इतिशाम,दानिश अंसारी,मोहम्मद इनज़ीमाम, इंतिखाब आलम,चौधरी रईस,संजय शर्मा,मयंक माहेश्वरी,कन्हया अग्रवाल,नीरज सोनी,श्रवेंद्र गुप्ता,अजीत सिंह पटेल,वीरू परिहार,मोहम्मद असद खान,दीपक सेंगर,आशीष गुप्ता,गौरव गुप्ता,रितेष गुप्ता आदि पत्रकार बंधु प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।