ग्रहयुद्ध कराने की साज़िश करी तो ऐसी सरकारों का विरोध ...
उत्तर प्रदेश काँग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राज बब्बर के निर्देश पर कानपुर महानगर काँग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हरप्रकाश अग्निहोत्री के द्वारा पुतला दहन किया गया।जिसमें गुजरात सरकार के इशारे पर उत्तर भारतियों के साथ की जा रही मार पीट के विरोध में गुजरात सरकार का पुतला दहन किया गया। वार्ता में हरप्रकाशअग्निहोत्री ने बताया सम्प्रदाय व जातियों के आधार देश को बाँटने का प्रयास किया जा रहा है और सम्बन्ध में मोदी सरकार और गुजरात सरकार का पुतला जलाया यदि क्षेत्रवाद के नाम पर सम्प्रदायवाद के नाम पर देश में ग्रहयुद्ध कराने की साज़िश करी तो ऐसी सरकारों का सड़कों पर विरोध किया जाएगा।