Total Visitors : 6 0 4 2 0 1 6

हड़ताल में प्रदेश भर के करीब साढ़े तीन लाख वकील शामिल ...

 बार काउंसिल ने किया आह्वान,वकीलों की बड़ी हड़ताल,

उत्तर प्रदेश में आज वकीलों की बड़ी हड़ताल है। इस हड़ताल में प्रदेश भर के करीब साढ़े तीन लाख वकील शामिल हो सकते हैं। यूपी बार काउंसिल के अध्यक्ष ने बताया कि हड़ताल के दौरान प्रदेश भर के वकील कार्य का बहिष्कार करेंगे। इसके साथ ही वकीलों की हत्याओं का विरोध इस हड़ताल के माध्यम से किया जाएगा। 

इस हड़ताल में तहसील से लकर हाईकोर्ट तक के वकील शामिल होंगे। हड़ताल के दौरान वकील अपनी कई मांगें भी रखने वाले हैं। इन मांगों में वकीलों की सुरक्षा के साथ ही पीड़ित परिजनों को मुआवजे की मांग भी शामिल हैं। 

बताते हैं कि पर्याप्त बजट न मिलने को लेकर भी वकील नाराज हैं। बार काउंसिल के अध्यक्ष ने बताया कि हर वर्ष 40 करोड़ के बजट का प्रावधान है। इसी तरह की मांगों को लेकर वकील कलम बंद हड़ताल करेंगे। 

Related News

Leave a Reply