Total Visitors : 5 8 1 1 6 6 0

कानपुर में कोरोना के 378 नए मामले मिले ...

एचबीटीयू और सीएसजेएमयू बने नये हॉटस्पॉट

कानपुर-: शहर में एक बार फिर कोरोना का विस्फोट हुआ है। बुधवार को एक साथ शहर में 378 नए मामले सामने आए। सीएमओ द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में कई नए जगहों पर नए मामले सामने आये हैं। इन सब के बीच अच्छी बात यह रही किसी की भी मौत नहीं हुई।

इन जगहों पर मिले संक्रमित

सीएमओ की रिपोर्ट के मुताबिक शहर में जो 378 पॉजिटिव सामने आए हैं वो केशव पुरम, रावतपुर, हेमंत विहार, पाण्डु नगर, फज़ल गंज, बर्रा, हीरामनपुरवा, चमनगंज, पटकापुर, गुलमोहर विहार, काकादेव, रामादेवी, कांशीराम अस्पताल, किदवई नगर, बागई भट्टा, जाजमऊ, पनकी, कौशलपुरी, आज़ाद नगर, ग्रीनपार्क, तीवरीघाट, मीरपुर कैंट, भूसा टोली, कर्राई, कुम्हऊपुर, बिधनू, लालबंगला, शिवाला रोड, नौबस्ता, पुराना कानपुर, जीएसजेएमयू, गुरुदेव, धनकुट्टी, गडडियांपुरवा, पहलवानपुर, गोविन्द नगर, आईआईटी, ,हरजिंदर नगर, सिविल लाइन्स, विष्णुपुरी, नेहरू नगर, नवीन नगर, रतनलाल नगर, उद्योग नगर , सिंघपुर, तिलक नगर, गुजैला, मंधना, पनकी, मॉल रोड, शारदा नगर, विनायकपुर, हर्ष नगर, जूही, ग्वालटोली, लाजपत नगर, आनंद विहार, घाटमपुर, एमरल्ड गार्डन, श्याम नगर, कैंट, हरबंस मोहाल, जूही लाल कॉलोनी, चौबेपुर, दादा नगर, मेडिकल कॉलेज कैम्पस, मसवानपुर, लखनपुर, सुन्दर नगर, कर्नलगंज, सर्वोदय नगर, माहेश्वरी मोहाल, निराला नगर, नवाब गंज, नवशीलधाम, सुतरखाना, मैक्रोबेर्टगंज, बरहदेवी, शांति नगर, रंजीत नगर, दामोदर नगर, साकेत नगर, नवीन नगर, झकरकट्टी, खलासी लाइन, कृष्णापुरम, रामपुरम, एल्डिको समेत कई अन्य इलाकों से मिले हैं।

10 लोग संक्रमण मुक्त हुए

सीएमओ की रिपोर्ट के अनुसार 10 संक्रमित कोरोना से स्वस्थ भी हुए। इसमें एक को हैलट अस्पताल से छुट्टी मिली, वहीं 9 संक्रमित होम आइसोलेशन में स्वस्थ हुए। आईआईटी में कोरोना संक्रमितों के मिलने का सिलसिला बुधवार को भी जारी रहा। आईआईटी में 10, मेडिकल कॉलेज में 12, सीएसजेएमयू में 6 और एचबीटीयू 15 नए मामले सामने आए।

Related News

Leave a Reply