Total Visitors : 6 0 4 1 9 0 2

कानपुर इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ साइंसेस में डायरेक्ट एडमिशन अब, ...

 कानपुर इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ साइंसेस में डायरेक्ट एडमिशन का ऑफर                            

कानपुर : सीएसजेएमयू के इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ साइंसेस में यूजी के चार और पीजी के एक कोर्स में कुछ सीट्स पर डायरेक्ट एडमिशन का ऑफर स्टूडेंट्स को दिया गया है। 16 जुलाई की शाम 5 बजे तक स्टूडेंट इन कोर्स में डायरेक्ट एडमिशन ले सकते हैं। यह जानकारी इंस्टीट्यूट कोआर्डिनेटर डॉ। प्रवीन कटियार ने दी। उन्होंने बताया कि बीएससी इन योगा फ‌र्स्ट टाइम यूनिवर्सिटी कैंपस में स्टार्ट किया जा रहा है। इस कोर्स में फ्यूचर में जॉब की अपार संभावनाएं हैं।

दो इंस्टालमेंट में फीस डिपाजिट करें   

डॉ प्रवीन कटियार ने बताया कि बीपीटी (बेचलर ऑफ फिजियोथेरेपी) व मास्टर ऑफ फिजियोथेरपी की सभी सीट्स फुल हो चुकी हैं। बीएससी इन योगा में करीब दस सीट पर स्टूडेंट्स को डायरेक्ट एडमिशन दिया जाएगा। स्टूडेंट्स को अपने सभी एकेडमिक सार्टिफिकेट की फोटोकॉपी और ओरिजनल लेकर आना होगा। इसके अलावा आधार कार्ड और पासपोर्ट साइज की 4 कलर फोटो लानी होंगी। फाइनेंस ऑफिसर सीएसजेएमयू के नाम 500 रुपए का डीडी लेकर आना होगा। अगर किसी स्टूडेंट की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है तो वह दो इंस्टॉलमेंट में फीस दे सकता है। हालांकि इसके लिए उसे 10 रुपए के स्टांप पर एफीडेबिट देना होगा।

इन कोर्स में खाली हैं कुछ सीट्स

बीएससी मेडिकल माइक्रोबायोलॉजी 3 इयर
बीएससी इन ह्यूमन न्यूट्रीशन 3 इयर
बीएससी इन हास्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन 3 इयर 6 मंथ
बीएससी योगा 3 इयर 6 मंथ
एमएससी मेडिकल लैबोरेट्री टेक्नोलॉजी 2 इयर

Related News

Leave a Reply