Total Visitors : 6 0 4 2 1 0 3

हॉटस्पॉट क्षेत्रों में लोगों की डोर टू डोर थर्मल स्क्रीनिंग ...

आसपास के क्षेत्रों में सफाई रखे

कानपुर नगर - जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्मदेव राम तिवारी  के निर्देशों के क्रम में जनपद कानपुर नगर में समस्त सीएचसी, पीएचसी में तैनात स्वास्थ्य कर्मियों व जनपद के हॉटस्पॉट क्षेत्रों में लोगों की डोर टू डोर थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है व जांच की जा रही है जिसके क्रम में थाना ककवन में कार्यरत पूरे पुलिस स्टाफ की थर्मल स्क्रीनिंग सीएचसी ककवन के स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा की गई। जिसमें लगभग 35 पुलिस  कर्मियों तथा लगभग 200 लोगो की थर्मल स्क्रीनिंग की गई। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा घर घर जाकर लोगों से यह जानकारी एकत्र की गई कि उनके गांव में कोई व्यक्ति बाहर से तो नहीं आया है या उनके घर में किसी को खासी जुखाम बुखार आदि के लक्षण तो नहीं सभी को अपने घर तथा आसपास के क्षेत्रों में सफाई रखने के लिए भी जागरूक किया तथा 20 सेकंड तक अपने हाथों को साबुन से धोने के लिए उन्हें बताया भी गया। उक्त थर्मल स्क्रीनिंग करते समय सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण पालन किया गया।

Related News

Leave a Reply