Total Visitors : 6 0 6 2 5 2 5

अनुत्तीर्ण होने पर परिवारजनों की डांट से क्षुब्ध थी छात्रा ...

 मचा कोहराम

कानपुर: छमाही परीक्षा में सभी विषयों में फेल होने पर कानपुर के गोविंदनगर थानाक्षेत्र में शुक्रवार शाम इंटरमीडिएट की एक छात्रा ने फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जेपी कॉलोनी में अपने बाबा लालाराम पाल के साथ रहने वाली दीप्ति पाल (16) गोविंदनगर स्थित मायादेवी इंटर कॉलेज में पढ़ती थी। लालाराम ने बताया कि दो दिन पहले पैरेंट्स मीटिंग में क्लास टीचर ने बताया था कि दीप्ति छमाही परीक्षा में सभी विषयों में फेल हो गई है।

इस पर सभी ने उसे डांटा था। शुक्रवार शाम दीप्ति ने किचन के अंदर दुपट्टे से फांसी लगा ली। पुलिस ने बताया कि दीप्ति के पिता सुरेशचंद्र पाल, मां किरन, बहन काजल व भाई गोविंद कल्याणपुर में रहते हैं। दीप्ति बचपन से ही अपने बाबा के पास रहती थी।

Related News