पुरानी रंजिश दो पक्षों में हुआ पथराव, दो घायल ...
मोहल्ले में दहशत
कानपुर देहात। अकबरपुर क्षेत्र के बाढ़ापुर गांव में बुधवार देर शाम पुरानी रंजिश में पथराव और मारपीट हो गई। इसमें दो लोग घायल हो गए। पीड़ित ने गांव के ही चार लोगों के खिलाफ घर में घुसकर धारदार हथियारों से हमला कर घायल करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
मंजेश शुक्ला ने बताया कि गुरुवार शाम वह घर पर था। उसी दौरान गांव के ही योगेश, हर्षित, बउआ और गुड्डू तिवारी लाठी-डंडे और धारदार हथियार लेकर उसके घर में घुस आए। हमलावरों ने मारपीट शुरू कर दी। बीच-बचाव करने आए उसके छोटे भाई को भी मारपीट कर घायल कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि दोनों पक्षों ने जमकर पथराव हुआ। इससे मोहल्ले में दहशत फैल गई। कोतवाल धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।