Total Visitors : 6 0 4 2 0 5 7

17 मरीजों के नमूनों की जांच में दो संक्रमित मिले ...

ब्लड बैंक कर्मी समेत दो संक्रमित मिले

कानपुर में उर्सला अस्पताल में बुधवार को पहली बार ट्रू नेट मशीन से कोरोना का कन्फर्मेट्री टेस्ट किया गया। दो संदिग्ध मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई। इनमें एक ब्लड बैंक कर्मचारी और दूसरा मरीज है। ब्लड बैंक कर्मी के संक्रमित होने से कई अन्य लोगों के भी चपेट में आने की आशंका है।

उर्सला अस्पताल में लगी ट्रू नेट मशीन में मंगलवार को एक विशेष चिप लगाई गई थी। इससे बुधवार को पहली बार डॉ. सुधीर शर्मा ने कोरोना टेस्ट किया। अस्पताल प्रशासन के अनुसार इस मशीन से शाम तक कोरोना की आशंका में 17 मरीजों के नमूनों की जांच की गई।

इनमें से दो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इन दोनों मरीजों के नमूनों की इसी मशीन में लगी विशेष चिप के माध्यम से कन्फर्मेट्री जांच की गई। इस जांच में भी ये दोनों कोरोना संक्रमित मिले। इनमें से एक ब्लड बैंक कर्मचारी की ड्यूटी 14 दिन पहले संदिग्ध मरीजों के नमूने लेने में लगाई गई थी। आशंका है कि कोरोना के किसी मरीज का नमूना लेते वक्त वह संक्रमित हो गया। उसके संपर्क में आए लोगों का पता लगाया जा रहा है उनकी भी कोरोना जांच होगी।

 

Related News

Leave a Reply