छह घंटे बाधित रहा चंदारी-एफसीआई के बीच ट्रेन संचालन ...
प्रेशर लो होने पर चालक को हुई जानकारी
शुक्रवार सुबह लगभग सवा पांच बजे जब मालगाड़ी का रैक वापस आ रहा था। तभी एफसीआई परिसर में उसके दो वैगन पटरी से उतर गए। प्रेशर लो होने पर चालक को जानकारी हुई।
कानपुर में चंदारी रेलवे स्टेशन से भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) गोदाम को जाने वाली रेल लाइन पर मालगाड़ी के दो वैगन बेपटरी हो गए। इससे करीब सात घंटे तक लाइन बाधित रही लेकिन मेन लाइन चालू होने से यात्री ट्रेनों पर असर नहीं पड़ा। एनसीआर के परिचालन विभाग ने जांच के आदेश दिए हैं। चंदारी से रूमा के बीच तीसरी नई रेल लाइन के कारण ट्रेन संचालन ठप नहीं हुआ।
शुक्रवार सुबह लगभग सवा पांच बजे जब मालगाड़ी का रैक वापस आ रहा था। तभी एफसीआई परिसर में उसके दो वैगन पटरी से उतर गए। प्रेशर लो होने पर चालक को जानकारी हुई। कंट्रोल की सूचना पर एआरटी और राहत दल मौके पर पहुंचा और राहत कार्य शुरू हुआ। सुबह 11:30 बजे ट्रैक सामान्य हुआ।
Leave a Reply