सावधान इंडिया सीरियल में विलेन का रोल करने वाला अनुभव जयसवाल असल जिंदगी में भी निकला विलेन (हत्यारा) ...
सावधान इंडिया सीरियल में विलेन का रोल करने वाला अनुभव जयसवाल असल जिंदगी में भी निकला विलेन (हत्यारा)
बॉक्स में -24/9/2018काे अर्मापुर नहर में मिली लाश की हुई थी हत्या फजलगंज की पुलिस ने किया खुलासा
बॉक्स में -सावधान इंडिया सीरियल में विलेन का रोल करने वाला अनुभव जायसवाल एवं अन्य दो हत्या में शामिल
कानपुर नगर - अर्मापुर नहर के किनारे बाेरे मे मिली अज्ञात लाश अक्षय उर्फ निक्की पुत्र स्वर्गीय अशोक कुमार निवासी चंदेल वाली गली दर्शन पुरवा थाना अंतर्गत फजलगंज कानपुर नगर की निकली जिसकी हत्या सावधान इंडिया सीरियल में विलेन का रोल करने वाले अनुभव जायसवाल एवं दो अन्य के द्वारा की गई थी इस सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा आज कानपुर पुलिस द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर थाना फजलगंज में किया गया प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एसपी कंट्रोल रूम ने बताया कि दिनांक 24/9/2018 काे अपराहन पनकी नहर पुल के पास थाना क्षेत्र अर्मापुर में नहर के किनारे मिली बोरे में अज्ञात लाश की पहचानअक्षय उर्फ निक्की के रूप में हुई अक्षय के घर वालों के द्वारा जाे गुमशुदगी की सूचना थाना फजलगंज में दर्ज कराई गई थी उस अंकित गुमशुदगी को दिनांक 26/9/2018 को मुकदमा अपराध संख्या 126 /18 धारा 302 आईपीसी में तरमीम कर विवेचना प्रभारी निरीक्षक थाना फजलगंज डॉक्टर आशीष कुमार मिश्रा द्वारा ग्रहण की गई श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन व श्रीमान पुलिस अधीक्षक दक्षिण महोदय व क्षेत्राधिकारी नजीराबाद के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक फजलगंज के नेतृत्व में एक पुलिस टीम बनाकर उक्त हत्याकांड को एक चुनौती के रूप में लेते हुए थाना फजलगंज पुलिस द्वारा हत्याकांड का पर्दाफाश कर हत्या करने व लाश काे फेंकने में शामिल तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है एसपी कंट्रोल रूम ने यह भी बताया कि मुख्य अभियुक्त आकाश साहू उर्फ मुन्नू का प्रेम संबंध इलाहाबाद की रहने वाली एक लड़की से कुछ वर्षों से चल रहा था परंतु पिछले वर्ष उस लड़की की बात अभियुक्त आकाश साहू के मित्र मृतक अक्षय उर्फ निक्की से भी होने लगी और वह लड़की अक्षय उर्फ निक्की के काफी करीब आ गई इसी बात से कुंठित होकर आकाश साहू ने अपने पड़ोसी अजीत कुमार उर्फ मुन्ना गुप्ता के साथ मिलकर उसकी हत्या करने का मन बना लिया योजना अनुसार दिनांक 23 /24 /9/18 की रात्रि मुख्य अभियुक्त आकाश साहू ने मृतक को नशे बाजी के लिए टीवी सीरियल सावधान इंडिया एवं अन्य टीवी सीरियल में काम करने वाले टीवी कलाकार अनुभव जायसवाल की एक्टिवा से गुपचुप तरीके से अपने घर गांधीनगर थाना सीसामऊ क्षेत्र ले गया जहां पर अभियुक्त अजीत उर्फ मुन्ना पहले से मौजूद था अभियुक्त आकाश साहू के कमरे में तीनों ने बैठकर शराब पी इसी दौरान आकाश साहू ने मौका पाकर चला कि से पहले से ही पीस कर रखी हुई नींद की गोलियां मृतक की शराब में मिला दी जिससे कुछ देर में ही मृतक अत्यधिक नशे में हो गया नशे में होते ही अभियुक्त आकाश उर्फ मुन्ना तथा अजीत उर्फ मुन्ना ने मिलकर पहले मृतक के सिर पर राड से प्रहार किया तत्पश्चात पहले से लाकर रखी हुई कपड़े की रस्सी से उसका गला घोट दिया कपड़ों से इसकी पहचान ना हो जाए इसलिए शरीर से सारे कपड़े उतार कर निर्वस्त्र करके गला घोटने वाली रस्सी से ही सिर पैर एक साथ बांधकर गठरी बनाकर सफेद रंग की प्लास्टिक की बोरी में भरकर शव ठिकाने लगाने के लिए स्कूटी में लाश रखकर जाना चाहा किंतु खून लगातार गिरने से घबराकर अपने पड़ोसी टीवी एक्टर व मॉडलिंग करने वाले अनुभव जायसवाल को उसकी सियाज कार के साथ बुलाकर कार की डिग्गी में बोरी मे भरी लाश रखकर पहले अर्मापुर स्टेट के जंगलों में छुपाने का प्रयास किया किंतु कुछ लोगों को पैदल आता देखकर तीनों ने तुरंत योजना बदलते हुए लाश को पनकी नहर में फेंकने का निर्णय लिया पनकी नहर के पास आकर नहर के ऊपर से लाश को धक्का देकर नीचे ढकेल दिया और भाग गए अंधेरा हाेने के कारण इन लोगों के समझ में यह नहीं आया की लाश पानी के अंदर है या बाहर लाश लोगों के द्वारा देखे जाने पर पुलिस को सूचना दी गई जिस पर थाना अरमापुर पुलिस द्वारा पंचायत नामा की कार्रवाई की गई थी इस प्रकार पुलिस द्वारा अज्ञात शव की शिनाख्त करा कर अभियोग का सफल अनावरण करते हुए शामिल तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया हत्याकांड में प्रयुक्त सियाज कार नंबर यूपी 78 ई ए 0177व स्कूटी एक्टिवा नंबर यू पी 78 सी ई 5170 को बरामद किया गया है हत्याकांड का खुलासा करने में प्रभारी निरीक्षक थाना फजलगंज डॉक्टर आशीष कुमार मिश्र उपनिरीक्षक श्री विजय कुमार शुक्ला चौकी प्रभारी दर्शन पुरवा उप निरीक्षक श्री फूलचंद यादव हेड कांस्टेबल राम अवतार बघेल कॉन्स्टेबल राम दिनेश कॉन्स्टेबल परमानंद शुक्ला कांस्टेबल जयवीर कांस्टेबल रवि कुमार आदि की भूमिका प्रमुख रही