3 जगहों पर हुआ लीकेज ...
कानपुर साउथ सिटी में जलसंकट
नगर निगम के वार्ड 51 बर्रा-2 में सिंधु इंटरनेशनल स्कूल के सामने जलकल की मुख्य वाटर लाइन में तीन जगहों पर अलग-अलग लीकेज हो गया है। इस वजह से वाटर लाइन मेंटेनेंस का काम 19 व 20 जनवरी को होगा। जिसके चलते बर्रा एक से सात, रतनलाल नगर, दबौली, गुजैनी, उस्मानपुर और साकेत नगर सहित कई मोहल्लों में पेयजल सप्लाई बंद रहेगी।
21 से नॉर्मल होगी पानी सप्लाई
पेयजल सप्लाई बाधित होने से आठ लाख आबादी के सामने पेयजल का संकट होगा। बर्रा में मेन लाइन में लीकेज की समस्या कई दिनों से थी। इसकी वजह से कई जगह जलभराव हो जाता था। जलकल के अवर अभियंता ने बताया कि दो दिन अंदर काम पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद 21 जनवरी से पेयजल की सप्लाई इलाके में शुरू करा दी जाएगी। लीकेज सही होने पर घरों में प्रेशर से पानी पहुंचेगा।
टैंकरों से सप्लाई होगा पानी
जलकल प्रभारी जीएम केपी आनंद ने बताया कि जिन इलाकों में पेयजल का संकट होगा, उन जगहों पर टैंकरों से पानी सप्लाई कराई जाएगी। आमजनों से अपील की गई है कि वे लोग पेयजल संकट होने पर तत्काल फोन करके सूचना दें। घंटे भीतर वाटर टैंकर भिजवाएंगे
Leave a Reply