अन्जुमन फैज़ान-ए- मुस्ताफा कमेटी ने पेश की भाईचारे की नज़ीर ...
हम से हमारा हिंदुस्तान
कानपुर न्यूज:- हर साल के भांति इस साल भी झाड़ी बाबा पड़ाव महोम्मदी मस्जिद से बड़ी शान्ति व अदब व अहतेराम के साथ अपराह्न 12:00 बजे परेड चौराहे के जानिब जलूस रवाना हुआ इस जूलूस की सुरक्षा व्यवस्था कैन्ट थाना के आदेश चन्द्र व चौकी प्रभारी संजय कुमार मौर्या जी द्वारा पैदल गस्त करते हुए जूलूस को परेड चौराहे तक सुरक्षित पहुंचाने कि ज़िम्मेदारी का निर्वाहन किया और जूलूस परेड ग्राउंड में शामिल हुआ झाड़ी बाबा पड़ाव की अन्जुमन फैज़ान-ए- मुस्ताफा कमेटी ने थाना प्रभारी व चौकी प्रभारी व जिला उध्यियान अधिकारी सी,पी अवस्थी जी व स्टेट सिटी मजिस्ट्रेट राजेश निरंजन हमारे पुलिस सिपाहियों की सरहना कि व पूरी टीम को दिल से धन्यवाद किया। जिसमें मौके पर थाना प्रभारी आदेश चंद्र, चौकी प्रभारी,संजय कुमार मौर्या ,उप निरीक्षक लक्ष्मण सिंह,जिला उध्यियान अधिकारी सी,पी अवस्थी,व ऐल,आई,यू के मकबूल भाई क्षेत्रीय लोग धीरेन्द्र मिश्रा, शाहिद अली,रोमी चाचा,राजा भाईया,शानवाज अली शब्बीर भाई, आसाराम, मुमताज चाचा, मुकेश कनोजिया, पप्पु बिरयानी,शानु,हैदर,मुन्ना भाई, इत्यादि लोग उपस्थित रहे।