हर बिजली मीटर की एमआरआई से होगी रीडिंग ...
गड़बड़ी नहीं हो सकेगी
कानपुर: कानपुर में बिजली बिल में गड़बड़ियों की शिकायतें कम न होने से ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने अब हर तरह के बिजली उपभोक्ताओं के बिजली खर्च की रीडिंग एमआरआई (मीटर रीडिंग इंस्टू़मेंट) से कराने का निर्णय लिया है। एमआरआई से केबल मीटर में डाली जाती है।
इसके बाद इस एमआरआई डिवाइस में मीटर का पूरा डाटा आ जाता है। इससे मीटर रीडिंग कम ज्यादा करके बिजली का बिल बनाने की गड़बड़ी नहीं हो सकेगी। उपभोक्ताओं से सांठगांठ कर मीटर रीडरों का बिल कम करने को लेकर होने वाली वसूली कम होने के साथ केस्को को चूना भी नहीं लगेगा।
Leave a Reply